खड़गपुर। एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) की पहल पर आज मेचेदा में पूर्वी मिदनापुर जिला पार्टी कार्यालय के सामने कार्ल मार्क्स के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) राज्य समिति के सदस्य दिलीप माईती, डॉ. बिश्वनाथ पड़िया और अन्य ने माल्यार्पण किया। दिलीप माईती ने कहा कि इस महान दार्शनिक के विचारों में दुनिया के मेहनतकश लोगों ने मुक्ति का रास्ता देखा है और पूंजीपति वर्ग में आतंक पैदा किया है। मार्क्सवाद पर आधारित महान नेता शिवदास घोष के विचारों में हमारी पार्टी एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) के नेतृत्व में पूरे देश में जन आंदोलन हो रहा है।

आज हर जगह मेहनतकश लोग मार्क्स के चित्र पर माल्यार्पण कर इस पूंजीवादी व्यवस्था को उखाड़ फेंकने की शपथ ले रहे हैं। यह दिन पूर्वी मिदनापुर जिले के मेचेदा, पांशकुड़ा, भोगपुर, तमलुक, कांथी, एगरा, हल्दिया, नंदीग्राम, निमतौड़ी, मयना तथा खेजुरी सहित हर जगह एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) द्वारा उचित सम्मान के साथ मनाया जाता है।

Shrestha Sharad Samman Awards

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

6 − 5 =