Covid

कोरोना मामलों में राहत, 20,048 नए मामले, 20,958 मरीज हुए स्वस्थ

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कोरोना के ताजा आंकड़े जारी कर दिए। देश में पिछले 24 घंटे में 20,048 नए केस सामने आए वहीं 20,958 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। इस दौरान 44 लोगों की मौत भी हुई है। एक्टिव केस की बात करें तो यह संख्या 1,43,384 पर पहुंच गई है वहीं दैनिक पॉजिटिविटी रेट 5.05 प्रतिशत पर है। देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,40,00,138 हो गई है। अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, देश में संक्रमण से 44 और मरीज़ों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,26,312 हो गई।

देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,43,384 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.33 प्रतिशत है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.48 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 604 की कमी आई। वहीं, दैनिक संक्रमण दर 5.05 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 4.92 फीसदी दर्ज की गई। आंकड़ों के मुताबिक, भारत में अब तक कुल 4,33,30,442 मरीज़ संक्रमण से उबर चुके हैं, जबकि कोविड-19 मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है।

मंत्रालय के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की 203.94 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। देश भर में बीमारी के कारण जिन 44 मरीज़ों की मौत हुई है उनमें से महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल के छह-छह, हरियाणा और कर्नाटक से चार-चार, गुजरात, पंजाब और उत्तर प्रदेश से तीन-तीन, बिहार, छत्तीसगढ़, जम्मू कश्मीर और मध्य प्रदेश से दो-दो और चंडीगढ़, दिल्ली, गोवा, हिमाचल प्रदेश, केरल, ओडिशा और सिक्किम से एक-एक मरीज़ ने दम तोड़ा है।

देश में अब तक कुल 5,26,312 मरीज़ों की संक्रमण से मौत हुई हैं, जिनमें महाराष्ट्र से 1,48,097 मरीज़, केरल से 70,451 मरीज़, कर्नाटक से 40,143 मरीज़, तमिलनाडु से 38,032 मरीज़, दिल्ली से 26,308 मरीज़, उत्तर प्रदेश से 23,565 मरीज़, और पश्चिम बंगाल से 21,352 मरीज़ शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *