
बार्सीलोना : करीम बेंजेमा के शानदार बैकपास की मदद से रीयाल मैड्रिड ने एस्पानियोल को 1-0 से हराकर स्पेनिश लीग फुटबॉल खिताब की ओर कदम बढा दिया। पहले हॉफ में कोई टीम गोल नहीं कर सकी थी। दूसरे हॉफ में बेंजेमा ने गोल की नींव रखी जब उनके बेहतरीन बैकपास पर गेंद डिफेंडर बर्नाडो एस्पिनोसा के
पैरों के बीच से मिलकर केसमिरो के पास पहुंची जिसने उसे गोल के भीतर डाला। जिनेदीन जिदान की टीम अब बार्सीलोना से सिर्फ दो अंक आगे है। बार्सीलोना ने शनिवार को ड्रॉ खेला। अभी लीग के छह मैच बाकी है। अंक बराबर रहने पर मैड्रिड आमने सामने के मुकाबलों के नतीजे के आधार पर जीत जायेगा।
Shrestha Sharad Samman Awards
I could not refrain from c᧐mmenting. Perfeсtly
written!