Ranga Rang Raha MDJ Couple No. 1 Season 3 Grand Finale

रंगा रंग रहा MDJ कपल नं. 1 के सीजन 3 के ग्रैंड फिनाले

कोलकाता। महाबीर डांवर ज्वेलर्स द्वारा रविवार को एमडीजे कपल नंबर 1 के सीजन 3 के ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अभिनेत्री और मिसेज इंडिया यूनिवर्स ऋचा शर्मा, सेलिब्रिटी प्रेरक वक्ता नैना मोर, फैशन डिजाइनर ज्योति खेतान और ज्वेलरी डिजाइनर इंदु सोनी के साथ महाबीर डांवर ज्वैलर्स के निदेशक विजय सोनी, अरविंद सोनी, संदीप सोनी और अमित सोनी शामिल थे।

यह कार्यक्रम विशेष तौर पर विवाहित जोड़ों के लिए प‌िछले 3 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है। एमडीजे ने पिछले 6 सितंबर को कपल नंबर-1 के तीसरे सीजन की घोषणा की थी। यह कार्यक्रम पिछले दो महीने से चल रहा था।

ग्रैंड फिनाले में शीर्ष 12 जोड़ों का चयन किया गया। इनमें से विजेता की सूची में प्रथम स्‍थान कीर्ति और आदित्‍य कोठारी को प्राप्‍त हुआ। इस विजेता कपल को ग्रैंड प्राइज के रूप में वियतनाम की यात्रा का तोहफा दिया गया।

वहीं प्रथम रनर अप प्रिया व ऋषभ अग्रवाल और द्वितीय रनर अप सुष्मिता दे व अंकित सेठ रहे। इस मौके पर अरविंद सोनी और संदीप सोनी ने कहा कि हम अपने विजेताओं को वियतनाम की यात्रा का तोहफा देकर बेहत रोमांचित हैं।

Ranga Rang Raha MDJ Couple No. 1 Season 3 Grand Finale

इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले पुरुष आदित्य जैन के शानदार पोशाकों के कलेक्शन में दिखेंगे, जबकि महिलाएं इस आयोजन में सिमाया द्वारा बेहतरीन डिजाइनों के कपड़ों में दिखेंगी। यह कार्यक्रम क्रेडो द्वारा समर्थित है, जिसका निर्देशन मिस यूनिवर्स इंडिया 2010 उशोशी सेन गुप्ता ने किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four − 4 =