रांची : रेल अधिकारियों ने किया स्टेशन परिसर का दौरा

तारकेश कुमार ओझा । दक्षिण पूर्व रेलवे रांची मंडल अंतर्गत रांची के एडीआरएम मनीष कुमार के नेतृत्व में एसआईजी की एक टीम ने रांची स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया। इस क्रम में यात्री सुविधाओं पर विशेष जोर दिया गया। खासतौर से कैटरिंग और पे एंड यूज टॉयलेट की वर्तमान स्थिति पर अधिकारियों ने नाराजगी व्यक्त की।

उन्होंने कहा कि यात्री सुविधाओं से जुड़ी हर व्यवस्था चाक-चौबंद रहनी चाहिए। इस मामले में किसी प्रकार की हीला हवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। परिसर में खानपान के स्टालों की कमी की बात अधिकारियों ने महसूस की और इस बाबत मातहतों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि आवश्यक होने पर संबंधित विभाग के लोग अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं लेकिन परिसेवा की गुणवत्ता में कोई कमी नहीं आनी चाहिए। निरीक्षण के दौरान सीनियर डीएमई और सीनियर डीएसटी समेत बड़ी संख्या में महकमे के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *