
अमितेश कुमार ओझा, खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत रेल नगरी खड़गपुर समेत जंगल महल के विभिन्न भागों में रविवार को रामनवमी शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई। हालांकि पुलिस प्रशासन के लिए यह काफी चुनौती पूर्ण बनी हुई थी। इसके लिए शनिवार की शाम से ही वरीय पुलिस अधिकारी खड़गपुर में कैंप कर चुके थे। रविवार की सुबह से हर प्रमुख चौराहे और संवेदनशील स्थानों में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई थी।
मेदिनीपुर व खड़गपुर समेत लगभग हर स्थान में रामनवमी का जुलूस निकाला गया। पूर्व सांसद व प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष मेदिनीपुर में निकाले गए जुलूस में शामिल हुए। दूसरी ओर विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने रविवार को रामनवमी के अवसर पर पूर्व मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम में राम मंदिर की आधारशिला रखी।
राम मंदिर की आधारशिला सोनाचूरा गांव में रखी गई, जहां छह जनवरी 2007 को स्थानीय प्रशासन के भूमि अधिग्रहण का विरोध कर रहे कम से कम सात लोगों की उपद्रवियों द्वारा की गई गोलीबारी में मौत हो गई थी। इससे पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता रामनवमी शोभायात्रा का नेतृत्व करते हुए सोनाचूड़ा स्थित शहीद मीनार से प्रस्तावित मंदिर स्थल पर पहुंचे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।