Raja Raghuvanshi's brother and mother demanded the hanging of the culprits

राजा रघुवंशी के भाई और मां ने की दोषियों के फांसी की मांग

इंदौर। राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) की हत्या के मामले में गिरफ्तार पत्नी सोनम (Sonam) और अन्य आरोपियों से पूछताछ तेज हो गई है। वहीं, पूरे घटनाक्रम को लेकर राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने मेघालय पुलिस और प्रशासन से मांग की है कि सोनम और साथ देने वाले लोगों को फांसी की सजा दी जाए।

उन्‍होंने सोनम का केस नहीं लड़ने के लिए भी वकीलों से अनुरोध किया है। राजा की मां उमा रघुवंशी ने कहा कि इन लोगों ने हमारे बच्‍चे के साथ बहुत गलत किया है।

जब तक इन अपराधियों को सजा नहीं मिलती, राजा को इंसाफ नहीं मिलेगा।

उन्‍होंने कहा कि राजा को इंसाफ मिलना चाहिए और प्रशासन से अनुरोध किया कि अपराधियों को फांसी की सजा दी जाए। उन्‍होंने कहा कि सोनम के इरादे की थोड़ी सी भी भनक होती तो हम शादी के लिए तैयार ही नहीं होते।

उल्लेखनीय है कि इंदौर के राजा रघुवंशी की शादी सोनम से हुई थी और दोनों हनीमून मनाने मेघालय गए थे। शिलांग में दोनों के लापता होने की बात सामने आई। बाद में राजा का शव एक खाई में मिला, जबकि सोनम लापता थी।

बाद में सोनम भी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मिल गई। सोनम के मिलने के बाद इस बात का खुलासा हुआ कि राजा की हत्या की गई है और उसमें सोनम का साथ कुछ लोगों ने दिया है।

पुलिस ने इस मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक विशाल चौहान भी है, जो इंदौर का ही रहने वाला है।

बता दें कि मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड के एक आरोपी विशाल चौहान को लेकर पुलिस उसके घर पहुंची। पुलिस ने यहां विशाल से न केवल पूछताछ की, बल्कि घर की तलाशी भी ली।

कहा यह जा रहा है कि राजा की हत्या की साजिश विशाल और राज कुशवाहा ने इसी मकान में रची थी।

मध्य प्रदेश के इंदौर से मेघालय हनीमून मनाने गए कपल के साथ हुई दुर्घटना को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने का आग्रह किया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 2 =