Raj Kundra postpones press conference on Rajasthan Royals allegations amid legal wrangling

राज कुंद्रा ने कानूनी दांव-पेंच के बीच राजस्थान रॉयल्स के आरोपों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस स्थगित की

मुंबई/लंदन (अनिल बेदाग) : बिज़नेसमैन और राजस्थान रॉयल्स टीम के पूर्व सह-मालिक राज कुंद्रा ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस को स्थगित कर दिया है, जो सोमवार, 2 जून 2025 को होनी थी।

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजस्थान रॉयल्स के एक प्रमोटर के खिलाफ वित्तीय गड़बड़ी, मनी लॉन्ड्रिंग और भरोसे के उल्लंघन से जुड़े दस्तावेज़ और सबूत पेश किए जाने थे।

यह फैसला तब लिया गया जब इमर्जिंग मीडिया वेंचर्स लिमिटेड और मनोज कुमार बडाले ने लंदन की हाई कोर्ट से बिना पूर्व सूचना के एक अस्थायी कोर्ट ऑर्डर हासिल किया। इस आदेश के तहत राज कुंद्रा को फिलहाल इस मामले पर कोई बयान देने से रोक दिया गया है।

राज कुंद्रा की कानूनी टीम इस आदेश को चुनौती दे रही है और अगले कुछ दिनों में इसे हटाने के लिए एक तत्काल याचिका दाखिल की जाएगी। इसके पीछे मुख्य तर्क हैं:

याचिकाकर्ताओं ने कोर्ट को सभी सच्चाई नहीं बताई। कोर्ट का इस्तेमाल सच्चाई छिपाने के लिए किया गया। यह आदेश अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता (यूरोपियन कानून के अनुच्छेद 10) का उल्लंघन करता है और यह मामला जनता से जुड़े गंभीर मुद्दों को उजागर करने से जुड़ा है।

राज कुंद्रा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, “मैं न तो डरने वाला हूं और न ही चुप रहने वाला। सच्चाई सामने आएगी।

यह खेल ‘जेंटलमैन का’ कहा जाता है, लेकिन पर्दे के पीछे ऐसा नहीं है। फिलहाल प्रेस कॉन्फ्रेंस करना ठीक नहीं होगा, इसलिए इसे रोका गया है लेकिन यह मामला अभी खत्म नहीं हुआ है।”

उनके प्रवक्ता ने कहा, “अंग्रेजी अदालतों का इस्तेमाल कॉर्पोरेट राज़ छिपाने या डराने के लिए नहीं होना चाहिए। यह सिर्फ राज कुंद्रा के अधिकार की बात नहीं है, बल्कि जनता के सच्चाई जानने के हक की बात है। जब गंभीर आरोप लगे हों, तो उन्हें दबाना किसी के भी हित में नहीं है।”

यह मामला 9 जून 2025 से शुरू होने वाले सप्ताह में कोर्ट में सुना जाएगा। राज कुंद्रा ने कहा है कि वह पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं और चाहते हैं कि ऐसे अहम मुद्दों पर सच्चाई कानूनी प्रक्रिया के ज़रिए सामने आए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × two =