सभी लोकोमोटिव (इंजनों) और यार्डों पर एआई से युक्त सीसीटीवी कैमरे लगाएगा रेलवे

प्रयागराज। देश के विभिन्न हिस्सों में घट रही रेल दुर्घटनाओं से निजात पाने के लिए रेलवे प्रत्येक लोकोमोटिव (ट्रेन के इंजन) के ऊपर और महत्वपूर्ण यार्डों में सीसीटीवी कैमरे लगा रहा है जो ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई)’ प्रौद्योगिकी से युक्त होंगे।

यहां प्रयागराज रेलवे जंक्शन पर संवाददाताओं से बातचीत में रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष और मुख्य कार्यपालक अधिकारी जया वर्मा सिन्हा ने रेल दुर्घटनाओं को लेकर एक सवाल के जवाब में कहा, “हम हर एक ‘लोकोमोटिव’ के ऊपर और सभी महत्वपूर्ण यार्डों में सीसीटीवी कैमरे लगा रहे हैं जो ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई)’ से जुड़े होंगे।”

उन्होंने कहा, “इन कैमरों से यह सूचना मिल सकेगी कि कहीं असामान्य स्थिति तो नहीं है। ये कैमरे प्रत्येक लोकोमोटिव और हर कोच में लगाए जाएंगे।”

रेलवे ट्रैक की सुरक्षा सुनिश्चित करने के संबंध में उन्होंने कहा कि कुंभ के दौरान जितनी भी सुरक्षा एजेंसियां हैं वे ट्रैक की लगातार निगरानी करेंगी और यह सुनिश्चित करेंगी कि कोई भी असामाजिक तत्व पटरियों को नुकसान न पहुंचाए।

आगामी महाकुंभ मेले को लेकर रेलवे की तैयारियों की समीक्षा करने मंगलवार सुबह प्रयागराज पहुंचीं सिन्हा ने कहा, “हमें पूरी उम्मीद है कि कुंभ मेले से पहले ढांचागत परियोजनाएं और क्षमता विस्तार की परियोजनाएं पूरी हो जाएंगी।”

उन्होंने बताया कि पिछले कुंभ मेले (2019) में रेलवे ने मुख्य स्नान पर्व पर लगभग 530 विशेष ट्रेन चलाई थीं और इस बार (कुंभ 2025) मुख्य स्नान पर्व पर लगभग 900 विशेष ट्रेन चलाए जाने की संभावना है।

रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष ने कहा कि इस बार कुंभ मेले में 30 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है और आपात स्थिति में भीड़ को किस तरह से निकाला जाए, इसकी विस्तार से योजना बनाई जा रही है।

उन्होंने बताया कि प्रयागराज जंक्शन अमृत भारत स्टेशन के तहत चयनित है और कुंभ से पहले एक तरफ के भवन तैयार हो जाएंगे एवं इसके एक-दो साल के भीतर पूरा स्टेशन तैयार हो जाएगा।

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष ने उत्तर मध्य रेलवे, उत्तर रेलवे और पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधकों और इन जोन के तहत आने वाले मंडलों के डीआरएम के साथ आगामी कुंभ मेले की तैयारियों की समीक्षा की एवं विभिन्न स्टेशनों पर जाकर निरीक्षण किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − seventeen =