पुरुलिया : एबीटीए ने किया आड़शा ब्लॉक के मेधावी छात्रों का सम्मान

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर। अखिल बंग शिक्षक समिति (एबीटीए) की पुरुलिया जिला शाखा के प्रयास से जिले में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले माध्यमिक और उच्च माध्यमिक परीक्षा के मेधावी छात्रों के साथ-साथ जिले के प्रत्येक ब्लॉक और नगर पालिका के मेधावी छात्रों के घर-घर जाकर सम्मानित किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम के तहत आड़शा ब्लॉक में माध्यमिक परीक्षा में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले झुंझका उच्च विद्यालय के छात्र বৃहस्पति कुमार (623) और उच्च माध्यमिक परीक्षा में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले आड़शा उच्च विद्यालय के छात्र विश्वरूप माझी (462) को उनके गांव मिसिरडी और कुदागाड़ा में जाकर एबीटीए की ओर से सम्मानित किया गया।

इस सम्मान समारोह में समिति के जिला सचिव व्योमकेश दास, समिति के जिला कोषाध्यक्ष और आड़शा क्षेत्र शाखा के सचिव फाल्गुनी कुंडू, नेता गोविंद माझी, तुषारकांति गोराई, बंशीधर मंडल, अर्जुन नस्कर आदि उपस्थित थे।

मेधावी छात्रों को समिति की ओर से फूलों का गुलदस्ता, प्रमाण पत्र, पुस्तकें, पेन और मिठाई का पैकेट दिया गया। साथ ही छात्रों को भविष्य में पढ़ाई से संबंधित किसी भी समस्या में समिति अपनी क्षमता के अनुसार साथ खड़ी रहेगी, यह आश्वासन भी दिया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × two =