तारकेश कुमार ओझा खड़गपुर। निखिल बंग शिक्षक समिति की पुरुलिया जिला शाखा ने अपने क्षेत्रीय सम्मेलनों को पूरा कर लिया है और अब वे उप-मंडल तथा जिला सम्मेलन शुरू करने जा रहे हैं। इन सम्मेलनों के पूर्व पुरुलिया शहर के हाट मोड़ इलाके में एक विशाल जिला सम्मेलन आयोजित किया गया।
समिति की जिला कमिटी की पहल पर लगभग तीन सौ से अधिक शिक्षकों की सुसज्जित रैली हाट मोड़ से निकलकर पुरुलिया शहर का भ्रमण करती हुई डीआई कार्यालय परिसर में पहुँची।
सभा की अध्यक्षता एबीटीए पुरुलिया जिला अध्यक्ष प्रदीप चौधरी और एबीपीटीए पुरुलिया जिला अध्यक्ष नीलय मुखर्जी ने की। सभा में एबीटीए पुरुलिया जिला सचिव ब्योमकेश दास, जिले के शिक्षक नेता महसिन खान, एबीपीटीए जिला नेता देवज्योति चक्रवर्ती और जितेन ओझा सहित कई लोग उपस्थित थे और उन्होंने भाषण दिया।

वक्ताओं ने कहा कि सामान्य शिक्षा व्यवस्था की रक्षा के लिए किसी भी कीमत पर विद्यालयों में विषय शिक्षकों द्वारा ही पठन-पाठन कराया जाना चाहिए।
स्कूलों को 100 प्रतिशत समग्र अनुदान (कॉम्पोजिट ग्रांट), इंफ्रास्ट्रक्चर ग्रांट, अंतर भत्ते (महार्घ भत्ता) और शिक्षकों के नियुक्ति पत्रों में उल्लिखित संबंधित धाराओं में किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया जाना चाहिए।
उन्होंने यह भी कहा कि डीआई कार्यालय में सभी प्रकार के भ्रष्टाचार पर तुरंत रोक लगाई जाए और जो इसमें शामिल हैं उन्हें उदाहरणात्मक दंड दिया जाए।
एबीटीए के प्रतिनिधियों ने 30 सूत्री माँग पत्र माध्यमिक शिक्षा के डीआई को दिया, जबकि 10 सूत्री माँग पत्र जिला प्राथमिक विद्यालय परिषद को सौंपा।
डीआई की ओर से स्कूलों के एसआई काली प्रसन्न सिंह महापात्र और संजीव गराई ने ज्ञापन प्राप्त किया और समिति की माँगों से सहमति जताई।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।



