काली दास पाण्डेय, मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सनी कौशल ने अपना नया रैप गाना ‘मिड एयर फ्रीवर्स’ रिलीज किया, यह गाना उन्होंने मास अपील नाम की म्यूजिक कंपनी के साथ मिलकर बनाया है। गाने में सनी कौशल का पंजाबी अंदाज साफ नजर आता है। उनकी आवाज भी बहुत जबरदस्त है जो गाने को और खास बनाती है।
वीडियो में सनी ब्लैक सूट, दाढ़ी और स्टाइलिश चश्मे में बहुत स्मार्ट लग रहे हैं। उनका लुक गाने की वाइब से पूरी तरह मेल खाता है। ‘शिद्दत’ फिल्म से पहचान बनाने वाले सनी कौशल ने इस गाने के बोल खुद लिखे हैं और इसे गाया भी है। इसका म्यूजिक UpsideDown और ICONYK ने तैयार किया है।
सनी कौशल अब तक शिद्दत, फिर आई हसीन दिलरुबा, मिली जैसी फिल्मों में अपने अलग-अलग किरदारों से लोगों को इम्प्रेस कर चुके हैं। लेकिन इस नए गाने में उन्होंने खुद को एक नए अंदाज में दिखाया है जो पहले कभी नहीं देखा गया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।