डायमंड हार्बर में देह व्यापार का भंडाफोड़, कई युवक-युवतियां गिरफ्तार

डायमंड हार्बर। डायमंड हार्बर थाना क्षेत्र के जेटीघाट इलाके में एक रिहायशी होटल की आड़ में चल रहे अवैध देह व्यापार का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। डायमंड हार्बर थाना एवं महिला थाना की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर कई महिलाओं और पुरुषों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार नेशनल हाईवे 117 के किनारे स्थित डायमंड हार्बर थाने के पास कई रिहायशी होटलों में लंबे समय से इस अवैध धंधे के संचालित होने की सूचना मिल रही थी। इसी के तहत गुप्त निगरानी और जांच के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इन होटलों में छापेमारी की।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (डायमंड हार्बर पुलिस जिला) मिथुन कुमार डे ने बताया कि जेटीघाट के समीप बने कई रिहायशी होटलों में अवैध गतिविधियां संचालित होने की सूचना मिली थी।

इसी के आधार पर महिला थाना और डायमंड हार्बर थाना की संयुक्त टीम ने एक विशेष अभियान चलाकर कई संदिग्ध युवक-युवतियों को पकड़ा है।

लहाल गिरफ्तार सभी व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है ताकि इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की भी जानकारी जुटाई जा सके। पुलिस का कहना है कि इस मामले में शामिल होटल मालिकों और अन्य आरोपियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस कार्रवाई के बाद स्थानीय स्तर पर हड़कंप मच गया है। पुलिस की इस छापेमारी को बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है। मामले की जांच जारी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × four =