मेदिनीपुर में विज्ञान मानसिकता और विज्ञान मेधा परीक्षा का पुरस्कार वितरण समारोह

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर। पश्चिम बंग विज्ञान मंच की पश्चिम मेदिनीपुर जिला समिति के अधीन मेदिनीपुर शहर विज्ञान केंद्र की जिला विज्ञान मानसिकता और मेधा परीक्षा -2024 का पुरस्कार वितरण समारोह शहर के विद्यासागर स्मृति मंदिर सभागार में आयोजित हुआ।

द्वितीय से दशम श्रेणी तक के शीर्ष 5 स्थानों पर रहने वाले 79 छात्रों और ‘ई’ ग्रेड प्राप्त करने वाले 157 छात्रों को इस समारोह में पुरस्कृत किया गया।

माध्यमिक स्तर पर सर्वश्रेष्ठ के रूप में विजय साहा स्मृति शील्ड प्राप्त कर सम्मानित हुए रामकृष्ण विद्याभवन और प्राथमिक स्तर पर बलराम सेन स्मृति शील्ड प्राप्त कर सर्वश्रेष्ठ सम्मान प्राप्त किया रामकृष्ण मिशन प्राथमिक विद्यालय ने।

इस उत्साह और उमंग से भरे समारोह की अध्यक्षता सुषमा प्रधान ने की। स्वागत भाषण संगठन के सचिव सुकुमार साहा ने प्रस्तुत किया। समभाषण राज्य के सह-अध्यक्ष और प्रसिद्ध वैज्ञानिक डॉ. तपन मिश्रा और प्रसिद्ध वक्ता नंद दुलाल भट्टाचार्य ने प्रस्तुत किया।

इसके अलावा जिला सह-सचिव डॉ. बाबु लाल शासमल, विज्ञान केंद्र की ओर से परीक्षा समन्वयक अरुप कुमार माईती, डॉ. संदीप कुमार सिन्हा, सुस्मिता कुंडू, रबिन धर, स्वपन कुमार बेरा, स्नेहमय सेनगुप्ता, समरेश पाल, अल्पना देवनाथ बसु आदि भी समारोह में उपस्थित थे।

पूरे समारोह का संचालन डॉ. संदीप कुमार सिन्हा, अल्पना देवनाथ बसु और अरुप कुमार माईती ने किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen − 13 =