कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ एक बार फिर विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष विशेषाधिकार हनन का मामला पेश किया गया है। यह मामला मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य, शोभनदेव चटर्जी और अरूप विश्वास द्वारा दर्ज कराया गया है।
आरोप है कि शुभेंदु अधिकारी ने विधानसभा के बाहर “आज के प्रस्ताव” (जिसका जिक्र खबर में है, इसलिए यह उस दिन के संदर्भ में थी) को लेकर गलत बयान दिया था। इसी आरोप पर विपक्ष के नेता के खिलाफ यह विशेषाधिकार हनन का मामला दर्ज किया गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।