प्रधानमंत्री मोदी ने बंगाल में तीन अमृत भारत रेलवे स्टेशनों का किया उद्घाटन

कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने बृहस्पतिवार को केंद्र की अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पश्चिम बंगाल में तीन पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि जिन स्टेशनों का उद्घाटन किया गया उनमें पानागढ़, कल्याणी घोषपाड़ा और जयचंडी पहाड़ शामिल हैं।

ये स्टेशन देशभर में प्रधानमंत्री द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटित 103 अमृत भारत स्टेशनों में शामिल हैं। उद्घाटन कार्यक्रम राजस्थान के बीकानेर से किया गया।

पानागढ़ और कल्याणी घोषपाड़ा स्टेशन पूर्व रेलवे के अंतर्गत आते हैं, जबकि जयचंडी पहाड़ स्टेशन दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत आता है। दोनों जोन का मुख्यालय कोलकाता में है।

अधिकारियों के अनुसार, इन स्टेशनों का पूर्ण पुनर्विकास किया गया है और यात्रियों के लिए नई सुविधाओं के साथ ही इनका सौंदर्यीकरण किया गया है।

उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल में कुल 100 रेलवे स्टेशनों को ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत पुनर्विकास के लिए चुना गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 1 =