राम नवमी पर बंगाल में 2000 से ज्यादा रैलियां निकालने की तैयारी

Ram Navmi in West Bengal: 6 अप्रैल को रामनवमी पर पश्चिम बंगाल में 2,000 से अधिक रैलियां आयोजित करने की योजना बनाई गई है। लगभग 20 हिंदू समूहों के एक संगठन ने ये प्लान तैयार किया है। इस आयोजन के दौरान अधिकारियों को सांप्रदायिक हिंसा को रोकने के लिए व्यापक प्रबंध करने पड़े हैं।

इस बारे में एडिशनल पुलिस महानिदेशक (कानून और व्यवस्था) जावेद शमीम ने कहा, “अगले 10 दिन महत्वपूर्ण हैं। हम लोगों से सतर्क रहने का अनुरोध कर रहे हैं। किसी को भी सांप्रदायिक विवाद पैदा करने के उद्देश्य से उकसावे या अफवाहों में नहीं आना चाहिए।’

बता दें कि शनिवार को हावड़ा में सांप्रदायिक हिंसा की साजिश रचने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

इस बारे में श्री राम नवमी समिति के सदस्य विकर्ण नस्कर ने कहा कि 43 स्थानों पर उनकी रैलियों पर हमला करने की साजिश के बारे में जानकारी मिलने के बाद उन्होंने पिछले सप्ताह शमीम से मुलाकात की।

उन्होंने कहा कि अगर कोई हमारी रैलियों पर हमला करता है तो हम बैठकर नहीं रहेंगे। उन्होंने इस सवाल का उत्तर देने से इनकार कर दिया कि क्या निषेधाज्ञा के बावजूद रैलियों में त्रिशूल और तलवार जैसे हथियार ले जाए जाएंगे।

आरएसएस के महासचिव (दक्षिण बंगाल) जिष्णु बसु ने कहा कि अगर पुलिस तय करती है कि हथियार नहीं ले जा सकते, तो नियम मुहर्रम और रामनवमी दोनों जुलूसों पर लागू होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सभी धर्मों के लोगों को भारतीय मानते हैं।

हिंदू जागरण मंच के संजय शास्त्री ने कहा कि रामनवमी के दौरान लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकार की जिम्मेदारी है लेकिन बीते कुछ सालों में कुछ पूजा स्थलों से पत्थरबाजी और गाली-गलौज की घटना सामने आ चुकी है। ऐसे हालात में हर किसी को आत्मरक्षा में कदम उठाने का अधिकार है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 + eleven =