
कोलकाता। पश्चिम बंगाल का प्रांतीय निरंकारी संत समागम आगामी 8 एवं 9 मार्च को मौजा – तारदह कपासाटी, दक्षिण 24 परगना, कोलकाता में भव्यता पूर्वक सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता रमित जी के पावन सान्निध्य में आयोजित होने जा रहा है। इस भव्य आयोजन की तैयारियों में निरंकारी सेवादल के सदस्य एवं श्रद्वालु भक्त बड़ी ही लगन, निष्ठा और निष्काम भावना से तल्लीन है जिससे कि समागम स्थल को अधिक सुंदर एवं व्यापक स्वरूप दिया जा सके।
निरंकारी संत समागम मानवता का एक ऐसा दिव्य संगम होता है जहां धर्म, जाति, भाषा, प्रांत और अमीरी-गरीबी आदि के बंधनों से ऊपर उठकर सभी मर्यादित रूप से प्रेम और सौहार्द के साथ सेवा, सुमिरन और सत्संग करते हैं। यह उसी सन्देश का अनुसरण है जो सभी संतों, पीरों और गुरुओं ने समय-समय पर दिया है।
दिव्यता के इस महासंगम में सम्मिलित होने के लिए हर स्थान से हजारों की संख्या में श्रद्धालु एवं भक्तगण के आयेंगे जिनके लिए पर्याप्त प्रबंध किये गये है। सभी श्रद्धालु संतों के निवास हेतु समागम स्थल पर अनेक रियाहशी टैंट निर्मित किये गये हैं। इसके अतिरिक्त लंगर, कैंटिन, प्याऊ, पार्किंग एवं चिकित्सा सुविधा इत्यादि जैसी मूलभूत आवश्यक सेवाओं की व्यवस्था सजगता के साथ की जा रही है।
प्रशासन का भी सकारात्मक सहयोग समागम हेतु प्राप्त हो रहा है ताकि यह आयोजन अपनी भव्यता के साथ सफलता पूर्वक संपन हो सके और भक्तजन सत्संग में आकर एक सुखद आनंद की दिव्य अनुभूति को प्राप्त कर सके।
इस संत समागम में मिशन के इतिहास को प्रदर्शित करने के लिए निरंकारी प्रदर्शनी श्रद्धालुओं के आकर्षण का विशेष केन्द्र होगी जिसमें मिशन की विचारधारा इत्यादि को बड़े ही सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया जायेगा। निःसंदेह हम यह कह सकते है कि मानवता के इस महासंगम में हर धर्म-प्रेमी भाई-बहन का हार्दिक स्वागत है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।