मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति झंगियानी सिल्वर स्क्रीन पर महापौर का किरदार निभाती नजर आयेंगी।
प्रीति झंगियानी फिल्म ‘महापौर’ में शीर्षक भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म की शूटिंग 10 मई से लखनऊ में शुरू होगी। प्रीति झंगियानी ने बताया, “हम शूटिंग से पहले पांच दिन का वर्कशाप करेंगे। मैं यूट्यूब वीडियोज देख रही हूं। मेरा किरदार लखनऊ से जुड़ाव रखता है। वहां के नेताओं के चलने-बोलने का अंदाज, लखनवी लहजा सीख रही हूं। फिल्म के निर्देशक अविनाश गुप्ता लखनऊ से ताल्लुक रखते हैं। उनके सुझावों से मदद मिल सकेगी। लखनऊ की वास्तविक लोकेशंस पर शूटिंग होगी।”

प्रीति झंगियानी ने कहा, “ महापौर का जो किरदार है, उस तरह के लोग हम अपने आसपास देख सकते हैं। मेरा किरदार पालिटिशियन है, लेकिन वह बुरी महिला नहीं है, वह भी अपने देश से प्यार करती है। अच्छा काम करने के साथ ही वह खुद का फायदा भी पहले देखती है। यह इंसानी स्वभाव होता है। दर्शक ऐसे किरदार अब पसंद नहीं करते हैं, जिसमें कोई कमियां ही न हों, वैसे किरदार वास्तविकता से दूर होते हैं।फिल्म की शूटिंग 30 दिन में पूरी हो जाएगी। इस फिल्म में ऐसा मुद्दा उठाया गया है, जिसे हिंदी फिल्मों में अब तक नहीं देखा गया है”

Shrestha Sharad Samman Awards

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

17 − one =