Shivsena Uddhav

उद्धव ठाकरे के आवास ‘मातोश्री’ के बाहर लगे पोस्टर – ‘फिर उठूंगा, फिर लड़ूगा’…

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी को मिली पराजय के बाद शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास ‘मातोश्री’ के बाहर पोस्टर लगे हैं। इस पोस्टर ने प्रदेश में राजनीतिक हलचल तेज कर दी है।

इस पोस्टर में लिखा है, “लड़ते लड़ते भले ही में हारा हूं, लेकिन हारने का मुझे दुख नहीं है… ये लड़ाई मेरे महाराष्ट्र के लिए है,लड़ाई का कोई अंत नहीं….महाराष्ट्र धर्म की रक्षा के लिए मैं फिर उठूंगा और फिर लडूंगा!!…..जय महाराष्ट्र।”

मातोश्री के बाहर लगा यह पोस्टर अभी खासा चर्चा में है। विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी को मिली हार के बाद चिंतन-मंथन का सिलसिला शुरू हो चुका है। यह इसी हार का नतीजा है कि महाविकास अघाड़ी गठबंधन में शामिल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफे को पार्टी के ताजा चुनावी प्रदर्शन से जोड़कर देखा जा रहा है।

बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन ने शानदार सफलता हासिल की है। महायुति गठबंधन ने प्रदेश की 280 सीटों में से 230 सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं, महाविकास अघाड़ी ने 40 सीटों पर जीत हासिल की है।

Posters put up outside Uddhav Thackeray's residence 'Matoshree' - 'I will rise again, I will fight again'...

चुनाव प्रचार में महाविकास अघाड़ी ने दावा किया था कि वो इस बार प्रदेश में शानदार जीत हासिल करने जा रहे हैं। लेकिन चुनावी नतीजे सामने आने के बाद चिंतन-मंथन का सिलसिला शुरू हो चुका है।

वहीं, महायुति में सीएम के चेहरे को लेकर उत्सुकता का माहौल है। चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अन्य सहयोगी दलों की तुलना में सर्वाधिक सीटों पर जीत दर्ज की है। जिसे देखते हुए भाजपा के नेता लगातार यह दावा कर रहे हैं कि मुख्यमंत्री का पद इस बार देवेंद्र फडणवीस को मिलना चाहिए।

जबकि शिवसेना गुट के नेता लगातार सीएम पद की कमान एकनाथ शिंदे को दिए जाने की पैरोकारी कर रहे हैं। एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना का दावा है कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में प्रदेश में जो विकास हुआ है, यह जीत उसी का परिणाम है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × five =