सिर्फ सत्ता की सांप सीढ़ी नहीं है राजनीति

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर। राजनीति का अर्थ सिर्फ सत्ता की सांप-सीढ़ी नहीं है। बल्कि इसका सरोकार नैतिकता और जनहित से भी है। राजनीति करने वालों को यह बात गांठ बांध लेनी चाहिए। यह बात वरिष्ठ नेता और साउथ साइड हाई स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रदीप चक्रवर्ती ने कही।

खड़गपुर नगर पालिका वार्ड 25 के बुलबुल चट्टी स्थित (INTTUC) कार्यालय में संगठन की ओर से आयोजित जल वितरण समारोह में शामिल होने के दौरान उन्होंने यह बात कही। उन्होंने कहा कि इस भीषण गर्मी में गर्मी और प्यास से त्रस्त राहगीरों को ठंडे पानी के वितरण का फैसला एक जन सरोकार मूलक कदम है।

यही वजह है कि नगर पालिका के अध्यक्ष कल्याणी घोष और पूर्व अध्यक्ष रवि शंकर पांडेय व प्रदीप सरकार समेत तमाम नेता यहां उपस्थित होकर कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा चुके हैं। हमें हर कदम पर जनता के साथ खड़े रहना होगा।

आईएनटीटीयूसी नेता विवेकानंद दास चौधरी ने कहा कि पिछले कई दिनों से राहगीरों को ठंडा पानी मीठे के साथ पिलाया जा रहा है। हमारा प्रयास अगले कुछ और दिनों तक इसे जारी रखने की है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − two =