कोलकाता, 4 जुलाई : कोलकाता पुलिस के अधिकारी एक छात्रा से सामूहिक बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार चार लोगों को शुक्रवार को दक्षिण कलकत्ता लॉ कॉलेज ले गए जहां उन्होंने आपराधिक घटना का नाट्य रूपांतरण किया.
तीन मुख्य आरोपियों – कॉलेज के पूर्व छात्र मोनोजीत मिश्रा, मौजूदा छात्र प्रमित मुखर्जी एवं जैब अहमद – तथा सुरक्षा गार्ड पिनाकी बनर्जी को सुबह करीब साढ़े चार बजे कॉलेज ले जाया गया और इस पूरी प्रक्रिया में करीब चार घंटे लगे.
अधिकारी ने ‘पीटीआई-’ से कहा, ‘‘आपराधिक घटना का नाट्य रूपांतरण जांच का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. हमने आज यह कार्य पूरा कर लिया है. चारों आरोपियों को आज सुबह ‘साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज’ ले जाया गया और यह कार्य पूरा किया गया.’’

इससे पहले, कोलकाता उच्च न्यायालय ने कस्बा क्षेत्र के साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में कथित गैंगरेप के संबंध में तीन जनहित याचिकाओं (पीआईएल) पर पश्चिम बंगाल सरकार से जवाब मांगा था.
न्यायालय ने यह भी सवाल किया कि कॉलेज के शासी निकाय को मामले में शामिल क्यों नहीं किया गया. बता दें कि 2 जुलाई को कोलकाता पुलिस ने कहा कि पुलिस बल का जासूसी विभाग कथित गैंगरेप मामले की जांच अपने हाथ में लेगा.
गौर करें तो 25 जून को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के कस्बा क्षेत्र में साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज के अंदर एक छात्रा के साथ कथित तौर पर गैंगरेप हुआ.
सामूहिक दुराचार के 5 दिन बाद 30 जून को कोलकाता पुलिस ने कहा कि मामले के तीन मुख्य आरोपियों को 12 घंटे से भी कम समय में गिरफ्तार कर लिया गया.
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।
