झाड़ग्राम। अंतर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ विरोधी दिवस के अवसर पर गुरुवार को झाड़ग्राम ज़िले के नयाग्राम गवर्नमेंट आईटीआई में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम झाड़ग्राम ज़िला पुलिस के नयाग्राम थाने की ओर से आयोजित किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य युवाओं तक नशा विरोधी संदेश पहुँचाना था।
इस अवसर पर गोपीबल्लवपुर के एसडीपीओ परवेज सरबराज, नयाग्राम थाने के आईसी सुदीप घोषाल समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम में कुल 85 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। वक्ताओं ने अपने संबोधन में मादक पदार्थों के दुष्प्रभाव पर विस्तार से चर्चा की।
पुलिस अधिकारियों ने अपने वक्तव्य में कहा, “नशा सिर्फ एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि पूरे समाज का विनाश करता है। इसके खिलाफ हमें सामूहिक रूप से खड़ा होना होगा।” उन्होंने विद्यार्थियों से नशे से दूर रहने और अपने परिवार, पड़ोस और समाज को भी इसके प्रति जागरूक करने का आह्वान किया।

पुलिस प्रशासन ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम भविष्य में भी आयोजित किए जाएंगे। नशा मुक्त समाज की दिशा में पुलिस की यह पहल सर्वत्र सराहना प्राप्त कर रही है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।
