।।भारतवासी है हम।।
गोपाल नेवार ‘गणेश’ सलुवा
कहते है भारत का रहने वाला
भारतवासी है हम।
हम यह कैसे स्वीकार लें कि,
भारत का रहने वाला
भारतवासी है हम?
जब पंजाब पंजाबियों का है
बिहार बिहारियों का है
बंगाल बंगालियों का है
गुजरात गुजरातियों का है
सारा भारत जाति प्रान्त है
फिर कहाँ है वो भारतवासी
जो भारत का रहने वाला है।
यदि पंजाब पंजाबियों का नहीं होता
बिहार बिहारियों का नहीं होता
बंगाल बंगालियों का नहीं होता
गुजरात गुजरातियों का नहीं होता
भारत जाति प्रान्त से मुक्त होता
सारा भारतवासी हँसी-खुशी
किसी भी प्रान्त में रहने के लिए
कोई भी प्रतिबंध नहीं होता
हम यह तब स्वीकार लेते कि,
भारत का रहने वाला
भारतवासी है हम।

Shrestha Sharad Samman Awards