विद्यार्थियों व शिक्षकों के साथ शामिल हुए अन्य लोग
खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले की रेल नगरी खड़गपुर अंतर्गत रेलवे सेटलमेंट क्षेत्र स्थित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2 खड़गपुर में 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय के प्राचार्य संग्राम बनर्जी के कुशल मार्गदर्शन में सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों, कर्मचारियों व विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ केनरा बैंक के वरिष्ठ अधिकारी अरिंदम पाणिग्रही ने योगाभ्यास कर इस दिवस को सार्थकता प्रदान की।
योग प्रशिक्षिका चांदना बाग ने बहुत ही कुशलता के साथ योग का अभ्यास करवाया, साथ ही योग हमारे जीवन के लिए कितना जरूरी है, इसे भी बताया। इस अवसर पर विद्यालय के खेल शिक्षक एस बाग भी उपस्थित रहे। समारोह को संबोधित करते हुए प्राचार्य संग्राम बनर्जी ने मानव जीवन में योग के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का निवास होता है।
योग हमारी सदियों पुरानी परंपरा है। आज के इस तनाव भरे माहौल में अपने जीवन को सहज बनाने के लिए सभी को योग से जुड़ने की आवश्यकता है। इससे ना सिर्फ हमारे शरीर की भीतरी शक्तियां मजबूत होती हैं, वरन बाहरी सौंदर्य भी निखरता है। धन्यवाद ज्ञापन के साथ समारोह का समापन हुआ।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।