कोलकाता। 21 जुलाई को तृणमूल कांग्रेस की वार्षिक शहीद दिवस रैली से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बंगाल के दौरे पर आ सकते हैं। प्रदेश भाजपा के सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी 18 जुलाई को कोलकाता से सटे दमदम में जनसभा को संबोधित कर सकते हैं।
इस दौरे में पीएम कुछ सरकारी परियोजनाओं का भी उद्घाटन और शिलान्यास कर सकते हैं। बंगाल में अगले साल की शुरुआत में ही विधानसभा चुनाव होने हैं। उससे पहले भाजपा अपनी जमीन मजबूत करने के लिए पूरा जोर लगा रही है।
मालूम हो कि विधानसभा चुनाव से पहले गुरुवार को ही बंगाल भाजपा को नया अध्यक्ष मिला है। सुकांत मजूमदार की जगह शमिक भट्टाचार्य नए प्रदेश अध्यक्ष बने हैं। शमिक के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पीएम का यह पहला बंगाल दौरा होगा।

- पीएम मोदी ने मई में किया था बंगाल का दौरा
मालूम हो कि पीएम मोदी इससे पहले 29 मई को बंगाल के दौरे पर आए थे। उस दौरे में उन्होंने उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार जिले में एक जनसभा को संबोधित किया था और वहां कई हजार करोड़ की सरकारी परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया था। पीएम के दौरे के दो दिन बाद ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी कोलकाता के दौरे पर आए थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।
