खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर सदर प्रखंड के चुआडंगा हाई स्कूल में संपूर्ण स्वच्छता मिशन पूरी निष्ठा से मनाया गया। स्वच्छ भारत अभियान के स्टेज के अनुसार मेदिनीपुर सदर के विद्यालय चुआडांगा हाई स्कूल के एमसीसी कैडेट्स ने संपूर्ण स्वच्छता दिवस का पालन किया, जिसका थीम था ‘ इनोवेट फ्रॉम वेस्ट’ प्रतियोगिता।
जिस प्रतियोगिता में कैडेट्स ने उत्साह से भाग लि और पेंटिंग ,पोस्टर, ड्राइंग इत्यादि बनाया।
45 बंगाल बैटलियन के अंतर्गत इस ट्रूप के प्रतियोगिता में उपस्थित थे पी आई भुवन और स्कूल के ए एन ओ अलकेश माईती । प्रोतियोगिता के प्रथम, दूसरे और तीसरा स्थान पाने वाले प्रोतियोगी को एनसीसी यूनिट के तरफ से पुरस्कृत किया गया। अंत में सभी ने स्वच्छता का संकल्प लिया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।