देश में पिछले 15 दिन में 13वीं बार हुयी पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि

नयी दिल्ली। देश में पिछले 15 दिन में 13वीं बार जीवाश्म ईंधन की कीमतों में वृद्धि हुयी है। इस दौरान पेट्रोल-डीजल के दामों में 9.25 रुपये प्रति लीटर की तेजी आयी है। तेल विपणन करने वाली कंपनियों ने मंगलवार को इन दोनों जीवाश्म ईंधन के दामों मंगलवार को फिर से बढ़ोतरी की। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल-डीजल के दामों में 80-80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की गयी। इस वृद्धि के बाद दिल्ली में पेट्रोल 104.61 रुपये प्रति लीटर और डीजल के 95.87 रुपये प्रति लीटर के दाम से बिक रहा है।वहीं, मुंबई में आज हुयी वृद्धि के बाद पेट्रोल की कीमत 119.67 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 103.92 रुपये प्रति लीटर पर है।

रूस के यूक्रेन पर हमला करने के कारण वैश्विक स्तर पर तेल और प्राकृतिक गैस की आपूर्ति बाधित होने की आशंका में इनकी कीमतों में उछाल आया है। देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें 137 दिनों की स्थिरता के बाद 22 मार्च 2022 से बढ़नी शुरू हुई हैं। कंपनियों ने 24 मार्च और 01 अप्रैल को छोड़कर हर दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार उतार-चढाव देखने को मिल रहा है। लंदन ब्रेंट क्रूड आज 1.21 प्रतिशत से बढ़कर 108.83 डालर प्रति बैरल पर और अमेरिकी क्रूड 1.39 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 104.72 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।

उल्लेखनीय है कि पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की नित्य प्रतिदिन समीक्षा होती है और उसके आधार पर प्रतिदिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं। देश के चार बड़े महानगरों में आज पेट्रोल और डीजल के दाम इस प्रकार रहे:-
महानगर…………पेट्रोल……डीजल (रुपये प्रति लीटर)
दिल्ली…………104.67……..95.87
कोलकाता ……114.28……..99.02
मुंबई ………….119.67………103.92
चेन्नई………….110.09……….100.18

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *