पेगासस: तकनीकी समिति गठित करने का ‘सुप्रीम’ संकेत, अगले सप्ताह आ सकता है आदेश

नयी दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने पेगासस जासूसी के आरोपों की जांच के लिए तकनीकी समिति गठित करने और इस बाबत अगले सप्ताह आदेश सुनाने का गुरुवार को संकेत दिया। मुख्य न्यायाधीश एन वी रमन की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने यह मौखिक जानकारी एक अन्य मामले के विशेष उल्लेख के दौरान दी।

न्यायमूर्ति रमन ने याचिकाकर्ताओं में से एक की ओर से पैरवी करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता चंद्र उदय सिंह से कहा कि न्यायालय को इसी सप्ताह आदेश सुनाना था, लेकिन प्रस्तावित तकनीकी समिति के एक प्रस्तावित सदस्य ने अपनी व्यक्तिगत समस्याओं के कारण समिति का हिस्सा बनने से इनकार किया है। इसलिए आदेश में देरी हुई है, लेकिन अगले सप्ताह इसमें आदेश जारी कर दिया जाएगा।

मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि शीर्ष अदालत जल्द ही सदस्यों का नाम तय कर लेगी और अगले सप्ताह आदेश सुनाएगी। गौरतलब है कि न्यायमूर्ति रमन, न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति हिमा कोहली की खंडपीठ ने गत 13 सितम्बर को इस मामले में उस वक्त फैसला सुरक्षित रख लिया था, जब केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर इस मामले में अतिरिक्त हलफनामा दायर करने से इनकार कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *