खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर के खड़गपुर शहर के खरीदा इलाके में अनिल दास पर हमले के आरोप में तृणमूल कांग्रेस ने अपने नेता बेबी कोले को शो कॉज किया है। अनिल दास ‘आमरा वामपंथी संगठन’ के बुजुर्ग नेता हैं। खड़गपुर शहर के खरीदा इलाके में सोमवार सुबह अनिल दास पर हुए हमले के बाद तृणमूल कांग्रेस ने कड़ा एक्शन लिया है।
अनिल दास पर हमला सोमवार सुबह खरीदा इलाके में हुआ। बेबी कोले और उनके साथियों पर आरोप है कि उन्होंने अनिल दास को सड़क पर गिराकर मारा और उन्हें परेशान किया। इस घटना के बाद एफआईआर दर्ज की गई है (संख्या-311/25)।
तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुजय हाजरा और पूर्व विधायक प्रदीप सरकार ने इस घटना की निंदा की है। भाजपा विधायक हिरण चटर्जी ने भी अनिल दास से अस्पताल में मुलाकात की और कहा कि यह हमला सिर्फ अनिल दास पर नहीं, बल्कि पूरे नागरिकों के अधिकारों पर हमला है। इस घटना के बाद मलिंचा और खरीदा इलाके में तनाव फैल गया है और कई लोग दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

दूसरी ओर सोमवार की शाम घटनास्थल के पास ही सर्वदलीय स्तर पर प्रतिवाद सभा आयोजित की गई। जिसमें वक्ताओं ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों को कठोर से कठोर सजा देने की मांग की।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।
