राज्य स्तरीय ताइक्वांडों चैंपियनशिप में प्रतिभागियों ने दिखाए हुनर- प्रौद्योगिकी छात्र जिमखाना में हुआ आयोजन

खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के खड़गपुर शहर अंतर्गत भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान परिसर स्थित प्रौद्योगिकी छात्र जिमखाना परिसर में राज्य स्तरीय ताइक्वांडों चैंपियनशिप – 2025 का आयोजन किया गया। खड़गपुर स्पोर्टस कराटे के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि माइनिंग विभागाध्यक्ष प्रो. देवाशीष चक्रवर्ती के साथ सम्मानित अतिथियों में जियोलॉजी व जियो फिजिक्स विभाग के प्रो. पारस नाथ सिंह राय व क्रोजोनिक विभाग के सहायक प्राध्यापक प्रो. अभय सिंह गौर के साथ खड़गपुर स्पोर्टस कराटे के उपाध्यक्ष बुद्धदेव भट्टाचार्य व कोच सेनसुई किशोर कुमार पंडित ने दीप प्रज्जवलन के साथ किया।

निर्णायक मंडली ने प्रतिभागियों के हुनर का बारीकी से मूल्यांकन करते हुए विभिन्न वर्ग की फाइट प्रतियोगिता में मयुक मंडल, अनिक मित्रा, देवोस्मिता प्रमाणिक, तिरिका चक्रवर्ती, तन्मय मंडल, मदीना खान व आकाश दामाई को प्रथम विजेता घोषित करते हुए गोल्ड मेडल प्रदान किया।

इसके साथ ही दिव्यांशी माईती, मेघना दामाई, अरिक बेरा, आदित्य पाल व तनिष्का चक्रवर्ती को दूसरा स्थान प्रदान करते हुए सिल्वर मेडल प्रदान किया गया। तृतीय स्थान पर रही अदिति पाल व सानिध्या गुरिया को कांस्य पदक प्रदान किया गया। स्पीड किक प्रतिस्पर्धा में मदीना खान, अरिक बेरा व आकाश दामाई को द्वितीय स्थान प्रदान करते हुए सिल्वर मेडल प्रदान किया गया।

खड़गपुर स्पोर्टस कराटे के कोच सेनसुई किशोर कुमार पंडित ने कहा कि विभिन्न आयु वर्ग के तहत सभी प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेते हुए अपने बेहतर कला कौशल का प्रदर्शन किया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धा में भाग लेने के लिए तैयार हो गए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty + 8 =