नयी दिल्ली : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकवादी हमले को अमानवीय कृत्य बताते हुए इसे अक्षम्य करार दिया है।
श्रीमती मुर्मु ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अपने पोस्ट में कहा , “ जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ आतंकवादी हमला चौंकाने वाला और दर्दनाक है।
यह एक नृशंस और अमानवीय कृत्य है जिसकी स्पष्ट रूप से निंदा की जानी चाहिए। निर्दोष नागरिकों, इस मामले में पर्यटकों पर हमला करना बेहद भयावह और अक्षम्य है।

जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूँ।”
उल्लेखनीय है कि अपुष्ट सूत्रों के अनुसार इस हमले में 20 से अधिक लोग मारे गये हैं और करीब 8 लोग घायल हुए हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।
