कोलकाता 09 जून 2025: डाबर इंडिया के प्रीमियम सैलून स्किनकेयर ब्राण्ड ऑक्सीलाईफ़ सैलून प्रोफेशनल ने अपनी डर्मा एसेंस रेंज के तहत दो अडवान्स फेशियल ट्रीटेमेन्ट किट लॉन्च किए हैं- इंटेंस ब्राईट और सेंसी-केयर। इसके साथ कंपनी जाने-माने फिल्मनिर्माता एवं स्टाइल आइकन करण जौहर के साथ एक नया कैंपेन ‘स्किनश्योरेन्स विद ऑक्सीलाईफ़’ भी लेकर आई है।
नए सैलून-एक्सक्लुज़िव फेशियल किट आधुनिक स्किलकेयर साइंस और डर्मेटोलोजिस्ट जैसी देखभाल के साथ तुरंत रिज़ल्ट देते हैं और लम्बे समय तक त्वचा को चमकदार बनाए रखते हैं। इस रेंज के लॉन्च के लिए ऑक्सीलाईफ, बोल्ड एवं डिजिटल-फर्स्ट कैंपेन भी लेकर आया है, जिसमें करण जौहर ‘अपने चेहरे को इंश्योर’ कराने की बात कहकर दर्शकों का ध्यान अपनी और खींच रहे हैं।
फिल्म में करण मज़ाकिया अंदाज़ में अफ़वाहों को ट्विस्ट देते हुए कहते हैं “इट्स नॉट जस्ट ऐनी इंश्योरेन्स, इट्स स्किनश्योरेन्स, यॉर रेडिएन्स इंश्योर्ड बाय ऑक्सीलाईफ़’ (यानि यह सिर्फ इंश्योरेन्स नहीं बल्कि स्किनश्योरेन्स हैं जो ऑक्सीलाईफ़ के साथ आपकी त्वचा को बनाता है चमकदार)।“
करण जौहर का नया कैंपेन ‘स्किनश्योरेन्स विद ऑक्सीलाईफ़’ इस बात पर रोशनी डालता है कि किस तरह चमकदार त्वचा आपको भीतर से आत्मविश्वास देती है। कैंपेन में करण बताते हैं कि ऑक्सीलाईफ़ के अडवान्स्ड फेशियल ट्रीटमेन्ट्स विज्ञान एवं प्रकृति का संयोजन हैं जो त्वचा की बखूबी देखभाल कर इसे सुरक्षित रखते हैं। यह कैंपेन स्किनकेयर के ज़रिए आत्मविश्वास को बढ़ावा देता है और दर्शकों को बताता है कि ऑक्सीलाईफ़ के प्रोडक्ट्स त्वचा को प्राकृतिक चमक देते हैं।
करण जौहर के साथ पेश किया गया कैंपेन ‘स्किनश्योरेन्स विद ऑक्सीलाईफ़’ उस आत्मविश्वास को दर्शाता है, जो आप खूबसूरत त्वचा के साथ महसूस करते हैं। वास्तव में कैंपेन के पीछे मूल भाव यह है कि हमारे जीवन में हर कीमती चीज़ का इंश्योरेन्स होना चाहिए- और आपकी त्वचा की चमक से ज़्यादा कीमती और क्या हो सकता है?
ऑक्सीलाईफ़ का फॉर्मूला स्किनकेयर से कहीं बढ़़कर है, यह आपकी त्वचा का इंश्योरेन्स है- जो त्वचा की देखभाल कर, इसे प्राकृतिक रूप से चमकदार बनाकर आपके आत्मविश्वास को बढ़ा देता है।
कैंपेन के बारे में बात करते हुए अभिषेक जुगरान, एक्ज़क्टिव वाईस प्रेज़ीडेन्ट, मार्केटिंग, डाबर इंडिया लिमिटेड ने कहा, “ऑक्सीलाईफ़ सैलून प्रोफेशनल पोर्टफोलियो के तहत अडवान्स्ड फेशियल ट्रीटमेन्ट किट्स की नई रेंज को लॉन्च करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। इस लॉन्च के साथ हमने प्रीमियम सैलून स्किनकेयर सेगमेन्ट में अपनी मौजूदगी को और बढ़ा लिया है।
यह लॉन्च स्किनकेयर की आधुनिक ज़रूरतों के अनुसार डर्मेटोलोजिस्ट-इंस्पायर्ड प्रोफेशनल ग्रेड सोल्ल्युशन्स उपलब्ध कराने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। करण जौहर इस कैंपेन के लिए परफेक्ट चेहरा हैं। उनका व्यक्तित्व और प्रभाव प्रोडक्ट लॉन्च के दायरे से बढ़कर दर्शकों में उत्सुकता बढ़ाता है। इस साझेदारी के साथ ऑक्सीलाईफ़ ने आधुनिक स्टोरीटैलिंग के नए दौर की शुरूआत की है- जहां स्किनकेयर, स्टोरीटैलिंग के साथ तथा इनोवेशन, प्रभाव के साथ मिलते प्रतीत होते हैं।“
ऑक्सीलाईफ़ के साथ इस साझेदारी पर बात करते हुए करण जौहर ने कहा, “जब मैंने ‘स्किनश्योरेन्स’ के बारे में सुना, तो मैं समझ गया था कि यह मेरे तरीके का इंश्योरेन्स है! चेहरे की चमक एक असेट है, इसे फुल कवरेज मिलना चाहिए। इस कैंपेन के साथ जुड़कर बहुत अच्छा लगा, जो स्किनकेयर और स्टोरीटैलिंग के संयोजन के साथ एक नई चमक लेकर आता है।“
डाबर इंडिया लिमिटेड में स्किनकेयर के हैड विराट खन्ना ने कहा, ”हमारे नए ऑक्सीलाईफ़ सैलून प्रोफेशनल फेशियल किट्स का लॉन्च सैलून स्किनकेयर को बदलने के लिए तैयार है। वहीं करणजौहर ‘स्किनश्योरेन्स विद ऑक्सीलाईफ़’ कैंपेन में ग्लैमर का तड़का लगा रहे हैं। हमें विश्वास है कि इंस्टेन्ट और लॉन्ग-लास्टिंग रिज़ल्ट देने वाले हमारे फेशियल किट आज के समझदार उपभोक्ताओं की स्किनकेयर संबंधी ज़रूरतों को पूरा करेंगे।“
डाबर इंडिया लिमिटेड में होम एण्ड पर्सनल केयर के डिजिटल लीड जसलीन कोहली ने कहा, “डिजिटल स्टोरीटैलिंग पर फोकस करते हुए हमारा कैंपेन ‘स्किनश्योरेन्स विद ऑक्सीलाईफ़’ हमें उन दर्शकों के साथ जोड़ता है, जो स्किनकेयर को महत्व देते हैं। मीम कल्चर से बॉलीवुड पेजेज़ एवं इन्फ्लुएंसर एंगेजमेन्ट तक, इसका हर पहलु इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि यह डिजिटल तरीके से ऑक्सीलाईफ़ को आज के उपभोक्ताओं के लिए प्रासंगिक बनाता है।“
YouTube Link:- https://www.youtube.com/shorts/0vmeLcXBfhA
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।