Protest

कोलंबो। श्रीलंका में गहराते आर्थिक संकट और काफी लंबे समय तक बिजली उपलब्ध न रहने के चलते लोगों का गुस्सा फुट पड़ा। गुरुवार देर रात को राजधानी में राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के निजी आवास के बाहर हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी जमा हुए। यहां इकट्ठा हुए आक्रोशित लोगों की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को आंसू गैस छोड़ने पड़े और पानी की तेज बहाव का छिड़काव करना पड़ा। प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान हाथों में तख्तियां लेकर ‘गोटा घर वापस जाओ’ सहित सरकार विरोधी कई नारे लगाए और सरकार से इस्तीफे की मांग की क्योंकि उनके द्वारा देश की अर्थव्यवस्था को सही से नहीं संभाला जा सका है।

अमेरिका ने इमरान के आरोपों को बताया निराधार : अमेरिका ने कहा है कि वाशिंगटन में किसी भी सरकारी एजेंसी या अधिकारी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को धमकी भरा पत्र नहीं भेजा है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने हाल के दिनों में आरोप लगाया कि अविश्वास मत के माध्यम से उन्हें हटाने के प्रयासों में एक विदेशी साजिश है और अमेरिकी भागीदारी पर खुले तौर पर इशारा किए थे।हालांकि अमेरिकी विदेश विभाग ने आरोपों को खारिज कर दिया।

Shrestha Sharad Samman Awards

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

one × two =