भवानीपुर कॉलेज में अंदाज – ए शायराना महफिल में गीत गजल कव्वाली का आयोजन 

कोलकाता। भवानीपुर एडुकेशन सोसाइटी कॉलेज के कॉन्सेप्ट हॉल में अंदाज – ए – शायराना कार्यक्रम का आयोजन बीस मई को शाम से किया गया जिसमें सत्तर से अधिक संख्या में विद्यार्थियों, शिक्षक शिक्षिकाओं और अतिथियों की उपस्थिति रही। गीत गजल और कव्वाली में गुलाम अली, जावेद अख्तर, जगजीत सिंह आदि की गजलों की धूम रही।

ओ मेरी जोहरा जबीं, चुपके चुपके रात दिन, तुमको देखा तो ख्याल आया, न जाओ संइयां छुड़ा के बईयां कसम तुम्हारी मैं रो पडूगीं, कभी-कभी मेरे दिल में, होश वालों को खबर क्या, मुझे तुम नजर से गिरा तो रहे हो, मुझे तुम कभी भी भुला ना सकोगे आदि गजलों ने शाम के नशे को दुगना कर दिया।

कागज के फूल, प्यासा, साहब बीबी और गुलाम जैसी फिल्मों के प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता डायरेक्टर और स्क्रिप्ट राइटर गुरुदत्त की 100वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि भी दी गई। संयोजक के रूप में प्रो. मीनाक्षी चतुर्वेदी की प्रमुख भूमिका रही। नाश्ता, शर्बत के साथ कॉलेज के कॉन्सेप्ट हॉल की साज सज्जा नीचे गोलाई में बिछाए गद्दों और मसनद लगे साकी सुराहियां जूही और गुलाब की सजावट और पारंपरिक लखनवी पहनावे ने पूरे श्रोताओं और विद्यार्थियों को तरोताजा रखा।

रेक्टर और डीन प्रो. दिलीप शाह ने कार्यक्रम की थीम के लिए प्रोत्साहित किया और स्वयं अपनी गायिका पत्नी के साथ सिंथेसाइजर पर कई गीत और गजलों की प्रस्तुति दी। संगीत विशेषज्ञ सौरभ गोस्वामी ने कार्यक्रम की शुरुआत गजल प्रस्तुति से की।

गायकों में इंडियन आइडल के फाइनल में आई छात्रा सोनाक्षी कर, फैकल्टी डॉ. रेखा नारिवाल, डॉ. देविना गुप्ता, डॉ. वसुंधरा मिश्र, प्रो. दिलीप शाह, प्रो. सॉस्पो चक्रवर्ती, हेमंत बागनानी, आर्यन साहा, तनुस्का दास, शाइनी, सुदर्शाना कश्यप ने अपनी गजलें सुनाई।

सौरभ गोस्वामी के निर्देशन में दस से अधिक गायक कलाकार ने गीत गजलों की प्रस्तुति दी। सिंथेसाइजर और गिटार तबला आदि वाद्ययंत्र का प्रयोग किया गया। डॉ. वसुंधरा मिश्र ने बताया कि अतिथि कलाकार किस्सा कहानी सुनाने की परंपरा को जीवित रखने वाले हिंदी और उर्दू के दास्तानगो जाहिद हुसैन और शायर एवं लोकप्रिय थियेटर कलाकार पलाश चतुर्वेदी ने अपनी किस्सागोई कला और शायरी से सभी श्रोताओं को आनंदित किया।

अतिथि वरिष्ठ पत्रकार संपादक साहित्यकार, कवि, फिल्म अभिनेता और शायर डॉ. अभिज्ञात कॉलेज के युवाओं के हृदय में अपनी शायरी से जगह बनाने में सफल रहे, खूब वाह वाह, तालियां बटोरी।

बैंड प्रदर्शन में शुभम वर्मा, अनुभव चतुर्वेदी, नवनीत किरडू, शुभेंदु अधिकारी, श्रीनश चुरोरिया, सुजल सोनकर, हेमंत बागनानी ने कार्यक्रम में समां बांध दिया। ओपन माइक में मंथन अग्रवाल, यश छाबड़ा, देवसश कपूर, अभिषेक शा, ध्रुव, प्रियांशु, श्रद्धा, राघव, इब्राहिम सर ने अपनी गजलें और शायरी सुनाई।

स्वयंसेवकों में बखिश सिंह, ख्याति बंसल, देवसश कपूर, तन्मय जैन, जस्नूर कौर, अनुष्का मिश्रा, सुहान, भक्ति रत्नाधर, तिशा ने कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने में सहयोग दिया। कार्यक्रम का आयोजन और संयोजन बीकॉम के छात्र वेदांत गुप्ता ने किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. वसुंधरा मिश्र ने किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 + ten =