Only Kavya Parivar's seminar concluded successfully

केवल काव्य परिवार की गोष्ठी सफलतापूर्वक सम्पन्न

कोलकाता, (Kolkata) : केवल काव्य परिवार (पश्चिम बंगाल इकाई) की दूसरी मासिक काव्य गोष्ठी गत रविवार 22 जून 2025 को स्थानीय पैराडाइज़ पब्लिक स्कूल, बाँधाघाट, हावड़ा में बंगाल इकाई के अध्यक्ष श्री जय कुमार रुसवा जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

मुंबई से पधारी महाराष्ट्र इकाई की अध्यक्षा डॉ कनकलता तिवारी ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम को गरिमा प्रदान किया । आदरणीय दयाशंकर मिश्र, मशहूर ग़जलकार नंदलाल रौशन जी और कवि गजेंद्र नाहटा जी विशिष्ट अतिथि थे।

कार्यक्रम का आरम्भ श्रीमती भारती मिश्रा द्वारा सरस्वती वंदना से हुआ। तत्पश्चात शहर के प्रसिद्ध कवियों – कवयित्रियों ने अपना काव्य पाठ किया जिसे बहुत सराहा गया।

अध्यक्ष जयकुमार रुसवा, मुख्य अतिथि डॉ कनकलता तिवारी और विशिष्ट अतिथिगण दयाशंकर मिश्र, नंदलाल रौशन और गजेंद्र नाहटा के अलावा आमंत्रित कवियों में चित्रा रॉय ‘श्रीकृष्णवी’, ‘मौसम’, संदीप जैन, स्मिता अग्रवाल, डॉ मनोज कुमार मिश्र, रंजना झा,

अश्विनी कुमार झा, रमाकांत सिन्हा, भारती मिश्रा, नंदू बिहारी, मोहम्मद अयूब, जतीब हयाल, डॉ राजन शर्मा, वंदना पाठक, हिमाद्रि मिश्र, विजय इस्सर ‘वत्स’, कमल पुरोहित ‘अपरिचित’, विश्वजीत शर्मा ‘सागर’ एवं पुनीत अग्रवाल ने अपनी रचनाओं का पाठ कर समां बांध दिया।

कार्यक्रम में मौजूद थे श्रीमती शीला अग्रवाल, श्री विश्वनाथ जी त्रिवेदी, श्री कृष्णानंद मिश्रा।

कार्यक्रम का कुशल संचालन पुनीत अग्रवाल ने और धन्यवाद ज्ञापन विश्वजीत शर्मा ‘सागर’ ने किया। कार्यक्रम के संयोजन में विश्वजीत शर्मा सागर, पुनीत अग्रवाल, कमल पुरोहित और श्रीमती चित्रा रॉय श्रीकृष्णवी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − 3 =