कोलकाता । गजल मंच का 59वां मासिक ऑनलाइन तरही मुशायरा बरेली के मशहूर ग़ज़लकार जनाब विनय सागर जायसवाल की सदारत में संपन्न हुआ। मुशायरे की खूबसूरत निजामत संदेश जैन संदेश ने की। मेहमान-ए-खास रहीं सुनीता लुल्ला तथा डॉ. ममता सिंह। अलका मित्तल लगातार सक्रिय बनी रहीं। मनीषा भसीन, चंद्र मोहन मिश्र, राम नरेश गुप्ता, सावन, राम शिरोमणी उपाध्याय, ज्ञानुदास माणिकपुरी, फरहत अली, जागृति मिश्रा, ममता सिंह, अमिता गुप्ता, शैलेंद्र मिश्रा देव, कामिनी रावल, ओमशंकर मिश्रा, रश्मि लता, मधुशंखधर स्वतंत्र, हीरालाल यादव, डॉ. पुष्पेंद्र अस्थाना पुष्प, रीमा पांडे, डॉ. सुनीता सिंह, फ़नसूर जाफरी, डॉ. भागिया खामोश, अवजीत अवि, नजाकत अली।

द्वारिका प्रसाद लहरें मौज, अलका मित्तल, सवीना वर्मा सवी, डॉ. ममता सिंह, सुनीता लुल्ला, विनय सागर जायसवाल, संदेश जैन आदि ने रचनाओं की प्रस्तुति देकर सभी की वाहवाही बटोरी। श्रोताओं में कालीचरण निगोते, डॉ. राजेश शर्मा, देशबंधु तन्हा, डॉ. अखिलेश गुप्ता, रजनी गुप्ता, पूनम नज़ाकत अली, साधना मिश्रा तथा सुमित्रा कामडिया, अंजली श्रीवास्तव, डॉ. ममता मेहता आदि वाह-वाह करके बराबर सबका मनोबल बढ़ाते रहे। अंत में कार्यक्रम अध्यक्ष विनय सागर जायसवाल के अध्यक्षीय वक्तव्य के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Shrestha Sharad Samman Awards

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here