केवि 2 खड़गपुर में शुरू हुआ एक पेड़ माँ के नाम अभियान

30 सितंबर तक चलेगा दूसरा चरण, होगी पेड़ों की क्यूआर कोडिंग

खड़गपुर। पश्चिम मेदनीपुर जिले की रेल नगरी खड़गपुर अंतर्गत रेलवे सेटलमेंट क्षेत्र स्थित केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2 खड़गपुर में विद्यार्थियों को पर्यावरण सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से एक पेड़ मां के नाम पार्ट-2 अभियान की जोरदार शुरूआत हो गई। गुरुवार से आरंभ हुए दूसरे चरण के इस अभियान का समापन 30 सितंबर को होगा।

प्राचार्य संग्राम बनर्जी ने कहा कि पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर हम लोगों ने इसका आगाज किया। उन्होंने कहा कि विगत वर्ष प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी ने एक पेड़ मां के नाम अभियान का आगाज किया था। इस वर्ष भी ईको क्लब फॉर मिशन लाइफ के अंतर्गत शिक्षा मंत्रालय द्वारा इसे मनाया जा रहा है, जिसके तहत छात्र, छात्राएं, शिक्षक व अभिभावक सब मिलकर अपनी माँ के नाम एक पौधा रोपेंगे।

Lllउन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम दो स्तरों में मनाया जा रहा है, जिसके तहत पहली मई से चार जून तक पहला चरण पूरा हो गया। दूसरा चरण पांच जून से 30 सितंबर 2025 तक चलेगा। पहले चरण में हम लोगों ने पौधारोपण के लिए आवश्यक तैयारियों की प्रक्रिया को पूरा किया। अब दूसरे चरण में पौधारोपण किया जाएगा। इसमें वन विभाग के सभी दफ्तरों से पौधे वितरण किए जाएंगे।

हर बच्चा अपनी माँ के साथ पौधा रोपण करते हुए सेल्फ़ी लेगा और पोर्टल में अपलोड करेगा। इसके अलावा विद्यालय के सभी पेड़ पौधों की क्यूआर कोडिंग की जाएगी जिसके जरिए सभी आसानी से उनके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर पाएंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × one =