हावड़ा। अन्तर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के अवसर पर बंगाल ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वाधान में हावड़ा श्री जैन विद्यालय में ताइक्वांडो का शानदार प्रदर्शन किया गया। ज्ञातव्य है कि अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक में ताइक्वांडो भी एक महत्वपूर्ण खेल के रूप में आता है, अतः इस अवसर पर श्री जैन विद्यालय हावड़ा के ताइक्वांडो के छात्रों ने मार्च पास्ट के साथ कार्यक्रम को शुरू किया।
उसके बाद विभिन्न प्रकार के करतब का शानदार प्रदर्शन कर छात्रों ने सबका मन मोह लिया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के ताइक्वांडो शिक्षक विनोद कुमार सिंह की भूमिका अहम रही। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही सुप्रसिद्ध समाजसेविका एवं शिक्षा प्रेमी शशी कांकरिया, बंगाल ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सिंह।
बंगाल ताइक्वांडो एसोसिएशन की सेक्रेटरी शशि भार्गव, श्री जैन विद्यालय हावड़ा बालिका विभाग के प्रधानाध्यापिका मौसमी घोषाल, श्री जैन विद्यालय बॉयज की प्रिन्सिपल इंदू जोसफ चौधरी, सोमेन चक्रवर्ती आदि। कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन विद्यालय के शिक्षक प्रतिनिधि संतोष कुमार तिवारी ने किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।
