“परिषद ने मानवता और आनंद के दीप जलाए”
कोलकाता। दीपावली की पूर्व संध्या पर कोलकाता में अखिल भारतीय ब्राह्मण एकीकृत परिषद्, पश्चिम बंगाल इकाई ने समाज में सौहार्द और आनंद का दीप प्रज्वलित किया। परिषद् के तत्वावधान में रविवार को बच्चों के बीच मिठाई और पटाखे वितरण का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रसिद्ध समाजसेवी एवं प्रखर वक्ता के.के. मिश्रा ने विशेष अतिथि के रूप में दीप प्रज्वलित कर किया। परिषद् के संरक्षक पण्डित गिरीश दुबे के आशीर्वाद, राष्ट्रीय अध्यक्ष रेणु पाठक के मार्गदर्शन तथा प्रदेश अध्यक्ष पण्डित उदय तिवारी के दिशा-निर्देशन में यह आयोजन समाज सेवा और लोककल्याण की दिशा में प्रेरणादायक कदम रहा।

पण्डित तारकनाथ पाण्डे, पण्डित लेखराज ओझा, पण्डित अरुण कुमार मिश्र और पण्डित जितेन्द्र पाठक के नेतृत्व में अनेक बच्चों ने दीपावली की खुशियाँ साझा कीं। परिषद् के सक्रिय सदस्यों ने उत्साहपूर्वक सहयोग किया जिससे माहौल में आनंद और अपनापन भर गया।
कार्यक्रम की सफलता में श्री श्री 108 सीताराम बाबा शिव मंदिर के अध्यक्ष और समस्त समिति सदस्यों ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। दीपावली केवल दीप और मिठाइयों का त्योहार नहीं, बल्कि एक अवसर है समाज के हर वर्ग में प्रेम और समानता के दीप जलाने का।
परिषद् का यह प्रयास इस सत्य को पुनः उजागर करता है कि समाज की असली रौशनी सेवा और सहयोग से ही प्रस्फुटित होती है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।



