ODI World Cup : भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान को 107 रन से पीटा

तोरांग। पूजा वस्त्रकर (67)और स्नेह राणा (नाबाद 53) के शानदार अर्धशतक तथा उनके बीच सातवें विकेट के लिए 122 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी और राजेश्वरी गायकवाड (31 रन पर चार विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के घातक प्रदर्शन की बदौलत भारत ने रविवार को यहां बे ओवल में आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 107 रन से पीटकर रनों के लिहाज से अपनी चौथी सबसे बड़ी जीत दर्ज की। भारत ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 244 रन बनाए और पाकिस्तान को 43 ओवर में 137 रन पर समेट दिया।

महिला विश्व कप इतिहास में भारत की यह चौथी सबसे बड़ी जीत है। इससे अधिक रनों के अंतर की जीत हैं 186 (बनाम न्यूज़ीलैंड, 2017), 154 (बनाम नीदरलैंड्स, 2000) और 141 (बनाम श्रीलंका, 2000)।पूजा वस्त्रकर को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। यह भारत के लिए एक आसान मैच साबित हुआ। हालांकि शुरुआत में यह बिल्कुल आसान नहीं था जब भारतीय टीम 30 ओवर और 100 रन से कुछ अधिक पर ही अपनी आधी पारी गवां दी थी।

पूजा वस्त्रकर और स्नेह राणा ने पहले भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया और फिर राजेश्वरी गायकवाड, झूलन गोस्वामी और स्नेह राणा ने बेहतरीन गेंदबाज़ी कर पाकिस्तान को सिर्फ़ 137 रन पर ही सिमेट दिया। भारत ने विश्व कप में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ अजेय रहने का रिकॉर्ड बरकरार रखा। गायकवाड के चार विकेटों के अलावा झूलन और राणा ने दो-दो विकेट झटके। पाकिस्तान की तरफ से सिद्रा अमीन ने सर्वाधिक 30 रन और डायना बेग ने 24 रन बनाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *