Covid

देश में कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या घटी

नयी दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 सक्रिय मामलों की संख्या 442 घटने से, इनकी संख्या घटकर 43,994 रह गई और इसी दौरान देश में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 98.72 प्रतिशत हो गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को बताया कि सुबह सात बजे तक 217.56 करोड़ टीके दिये जा चुके हैं। इसी अवधि में 5,196 लोग कोरोना मुक्त हुए हैं, जिससे अब ठीक होने वालों का आंकडा बढ़कर 4,39,95,610 हो गया है। सक्रिय मामलों की दर 0.10 प्रतिशत है, दैनिक संक्रमण दर 1.58 प्रतिशत है और मृत्यु दर 1.19 फीसदी पर बरकरार है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना महामारी संक्रमण से ग्रसित 4,777 नये मरीजों की पुष्टि हुई है, जिससे अब संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 4,45,68,114 हो गया और इस अवधि में महामारी से 12 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 5,28,510 हो गया है। पिछले 24 घंटों में 3,02,283 कोविड परीक्षण किए गये हैं। जिसके बाद कुल परीक्षणों की संख्या 89.36 करोड़ से अधिक हो चुकी हैं।

देश में पिछले 24 घंटों में 14 राज्यों और एक केन्द्रशासित प्रदेश में कोराना सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी हुई है और अन्य राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में इसके मामलों में कमी देखी गयी है। पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में 117 सक्रिय मामलों में वृद्धि होने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 2,952 हो गई तथा इस महामारी से उबरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 20,88,425 हो गया है। इस अवधि में मतृकों का आंकड़ा 21,495 तक पहुंच गया है।

इसी दौरान, केरल में कोरोना के 368 मरीजों की संख्या घटने से, अब यह संख्या 14,276 रह गयी है और इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 67,12,127 हो गयी है। राज्य में मृतकों की संख्या 71,074 पर बरकरार है। इस बीच तमिलनाडु में कोरोना के 52 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 5,349 हो गयी और इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 35,36,506 हो गयी है। इस दौरान दो और मरीजों की जान जाने से मृतकों का संख्या 38,046 हो गयी है।

कर्नाटक में कोरोना के 34 मामले घटे हैं, जिससे अब कुल मामलों का आकंड़ा घटकर 3,095 रह गए हैं और इस महामारी से निजात पाने वालों की संख्या 40,20,052 हो गयी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना महामारी से किसी की मृत्यु नहीं होने से राज्य में मृतकों की संख्या 40,280 पर ही बरकरार है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 27 कोरोना सक्रिय मामले घटने से इनकी संख्या घटकर 403 रह गयी है और अब तक 19,76,034 लोग इस महामारी से मुक्त हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में मृतकों का आंकड़ा 26,501 पर ही स्थिर बना हुआ है।

महाराष्ट्र में 70 कोरोना सक्रिय मामले कम होने से, इनकी कुल संख्या 3,709 रह गयी है और राज्य में कोविड-19 से निजात पाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 79,66,798 हो गया है। इस अवधि में तीन और मरीजों की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा 1,48,327 पर पहुंच गया है। पूर्वाेत्तर राज्य असम में इस दौरान कोई भी बदलाव नहीं हुआ। यानी राज्य में कुल सक्रिय मामले 2,766 पर ही रहे और इस महामारी से निजात पाने वालों की संख्या 7,34,695 पर ही बरकरार रही। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 8,034 पर स्थिर रहा।

उत्तर प्रदेश में भी असम जैसी ही स्थिति रही जहां अब 553 संक्रमित मरीज रह गए हैं। इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या 21,01,650 पर स्थिर बनी रही। इसी अवधि में मृतकों का आंकड़ा 23,619 पर बरकरार है। राजस्थान में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से घटी है, जिससे अब संख्या 79 और घटकर 747 रह गयी है। इस वायरस से ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 13,02,471 हो गया है और मृतकों का आंकड़ा 9,639 पर ही स्थिर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *