स्वस्थ भारत की ओर दौड़ा न्यूटाउन

यूनि रनर्स के सौजन्य से ‘कोलाबोरेशन रन’ में 200 धावकों का देशभक्ति से भरपूर उत्साह

कोलकाता, न्यू टाउन। देशभक्ति की तरंगों और फिटनेस की ताजगी के बीच रविवार की सुबह न्यू टाउन कुछ विशेष थी। आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के परिसर से जब “स्वस्थ शरीर, सशक्त राष्ट्र” का उद्घोष गूंजा, तो माहौल उत्साह और जोश से भर गया।

हरी झंडी के साथ जैसे ही “कोलाबोरेशन रन” प्रारंभ हुई, करीब 200 धावकों ने 11 किलोमीटर की इस ऊर्जावान यात्रा में अपने संकल्प का परिचय दिया। हर चेहरे पर जीत से पहले ही प्रेरणा की चमक थी।

इस अवसर पर आईपीएस अधिकारी एवं एडीजी हरी कुश्माकर ने धावकों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा, “खेल न केवल शरीर को सशक्त बनाते हैं, बल्कि मन को अनुशासित और दृढ़ भी करते हैं।”

मैराथन में सबसे प्रेरणादायक दृश्य थे मोहम्मद आसिफ इकबाल, जो नेत्रहीन होते हुए भी दृढ़ आत्मविश्वास के साथ दौड़े और सबके दिलों में जगह बना ली।

हैप्पी फिट रनर्स क्लब के नवीन पाठक, मृत्युंजय सिंह, मनोज पाल, मनोज अग्रवाल, बबलू राजभर और रोहन राजभर ने शानदार प्रदर्शन कर आयोजन की चमक बढ़ा दी।

हर प्रतिभागी ने सीमाओं से परे जाकर जोश, जज्बे और टीम भावना से लक्ष्य रेखा को पार किया। दौड़ के उत्कृष्ट प्रबंधन और प्रेरणादायक माहौल के लिए यूनि रनर्स को सभी ने सराहा।

इस पहल ने न केवल न्यू टाउन की सुबह को ऊर्जावान बनाया, बल्कि स्वास्थ्य, अनुशासन और राष्ट्रप्रेम का नया संदेश भी संप्रेषित किया मानो पूरा शहर एक साथ कह रहा हो, “स्वस्थ कदम, मजबूत देश।”

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 4 =