नई दिल्ली। 8 जून रविवार को पान एसोसिएशन नई दिल्ली इकाई द्वारा संत कबीर महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम संत कबीर दास की तस्वीर पर पान एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवजी ततवा द्वारा माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात सभी मौजूद समाजसेवियों द्वारा पुष्प अर्पित कर श्रद्धा व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने कबीर साहब के द्वारा बताए पथ को अपनाने और समाज में व्याप्त उच्च-नीच के भेदभाव को मिटाने और पान समाज में आपसी सहयोग बढ़ाने पर बल दिया गया। कार्यक्रम के सम्पन्न होने के बाद बगल के चौराहे पर आते जाते राहगीरों को मीठे शरबत का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में संस्था के दिल्ली मीडिया प्रभारी राकेश रंजन, शशिकांत दास, माधव दास, मनोहर दास, लक्ष्मण तांती, महेंद्र कुमार तांती, लाल बहादुर, मोहित दास, राज कुमार प्रसाद, ओमप्रकाश शर्मा, सजन दास साथ ही उत्तम नगर और मोहन गार्डन के आसपास रहने वाले बहुत सारे समाज के लोगो ने कबीर जयंती समारोह कार्यक्रम में बढ़चढकर हिस्सा लिया।
पान एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर कुमार दास ने भी मुंबई से अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की एवं उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में उपस्थित समाजसेवियों ने पान समाज के लोगो में परस्पर सहयोग को बढ़ावा देने एवं दिल्ली एनसीआर के सभी विधानसभा क्षेत्रों में संगठन के मजबूती पर विचार विमर्श किया।
उल्लेखनीय है कि यह संस्था बुनकर समाज अर्थात पान समाज के लोगो की है और यह संपूर्ण भारत में फैले अपने समाज के लोगों के बीच शिक्षा, सामाजिक जागरूकता एवं परस्पर सहयोग करने का कार्य करती है। इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष मुंबई प्रवासी शंकर दास हैं।
पान एसोसियेशन नई दिल्ली में रजिस्टर्ड है और बिहार समेत भारत के कई राज्यों में इसकी शाखाएं हैं। संस्था का नई दिल्ली में पंजीकृत कार्यालय – प्लॉट 78, सैनिक एनक्लेव, सेक्टर 3, गांधी चौक/तिरंगा चौक के नजदीक, मोहन गार्डन, उत्तम नगर, नई दिल्ली – 110059 में स्थित है।
इस कार्यक्रम के आयोजक शिवजी तांतवा, राजेश राजन और माधो दास थे। पान एसोसिएशन (पंजीकृत नई दिल्ली) पान समाज के सुखद भविष्य की कामना करती है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।