कोलकाता, 20 फरवरी, नवसृजन : एक सोच साहित्यिक समूह द्वारा लघुकथा पाठ और संवाद का कार्यक्रम ऑनलाइन आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई। मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे वरिष्ठ लघु कथाकार योगराज प्रभाकर, विशेष अतिथि के तौर पर देश की प्रसिद्ध लघु कथाकारा विभा रानी श्रीवास्तव उपस्थित रही।  इस कार्यक्रम का कुशल संचालन प्रसिद्ध कवयित्री मौसमी प्रसाद ने किया, इस कार्यक्रम में शामिल रहे चर्चित उपन्यासकार संजय अविनाश, राजीव नंदन मिश्र, मंजू चौहान, जयकान्त पंडित ज्या, अंजु गुप्ता, रवि कुमार रवि, कुमुद अनुन्जया एवं राजेन्द्र सिंह रावत।

इस कार्यक्रम की प्रमुख विशेषता यह रही कि रचनाकारों ने न सिर्फ अपनी लघुकथा का पाठ किया अपितु अतिथि कथाकार योगराज प्रभाकर ने पहले सभी लघुकथाकारों को सुना फिर लघुकथा लेखन विधा की बारीकियों से विस्तृत चर्चा की, उन्होंने लघुकथा-पाठ में शामिल लघुकथाओं पर भी विस्तृत समालोचनात्मक प्रतिक्रिया देकर शामिल रचनाकारों का मार्गदर्शन किया। इस कार्यक्रम के स्वरूप ने न सिर्फ कार्यक्रम में शामिल रचनाकारों को साहित्यक रूप से समृद्ध किया अपितु लघुकथा में रूचि रखने वाले ऑनलाइन श्रोतागण भी लाभांवित हुए। इस अवसर पर योगराज जी ने भी अपनी लघुकथा संकलन “फक्कड उबाच” से एक लघुकथा का पाठ किया। कार्यक्रम का समापन राजेन्द्र सिंह रावत ने धन्यवाद ज्ञापन से किया।

Shrestha Sharad Samman Awards

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here