राष्ट्रीय कवि संगम हुगली जिला इकाई द्वारा ऑपेरशन सिन्दूर को समर्पित काव्यांजलि सम्पन्न

।।ऑपरेशन सिंदूर” बदलते भारत की तस्वीर है।।

हुगली। राष्ट्रीय कवि संगम हुगली जिला इकाई द्वारा बड़े ही उत्साह के साथ ऑपरेशन सिन्दूर को काव्यांजलि अर्पित की गई। प्रान्तीय अध्यक्ष डॉ. गिरिधर राय की अध्यक्षता में गूगल मीट के माध्यम से रविवार शाम को आयोजित उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय कवि संगम की हुगली जिला अध्यक्ष रीमा पांडेय द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वन्दना से किया गया।

हुगली जिले के सुप्रसिद्ध ईएनटी सर्जन तथा संस्था के हुगली जिला संरक्षक डॉ. राजकुमार चतुर्वेदी द्वारा सभी काव्य स्वरों का स्वागत किया गया।

उपस्थित काव्य स्वरों में स्वाती भारद्वाज, डॉ. राजन शर्मा, कंचन राय, रामाकांत सिन्हा, हिमाद्रि मिश्रा, स्वागता बसु, सूर्य कान्त चतुर्वेदी “मोहन बैरागी”, डॉ. राजकुमार चतुर्वेदी, रीमा पांडेय, बलवन्त सिंह “गौतम” एवंं डॉ. गिरिधर राय ने देशभक्ति से भरी अपनी ओजस्वी रचनाओं से सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। डॉ. गिरिधर राय द्वारा अध्यक्षीय प्रतिवेदन दिया गया।

कार्यक्रम का कुशल संचालन जिला अध्यक्ष रीमा पाण्डेय ने किया। जिला सचिव सूर्यकान्त चतुर्वेदी “मोहन बैरागी” द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight + 14 =