अखिल भारतीय कोली समाज (रजि.) नई दिल्ली की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक संपन्न

दयानन्द कोली, जयपुर। अखिल भारतीय कोली समाज ( रजि.) नई दिल्ली की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शनिवार 31 मई 2025 एवं राष्ट्रीय युवा प्रादेशिक रविवार 1/6/2025 को होटल सफारी, रिद्धी सिद्धी चौराहा, गोपाल पुरा बाई पास, जयपुर राजस्थान में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री वीरेंद्र कश्यप (पूर्व सांसद) जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का संचालन राष्ट्रीय महामंत्री डी.पी. शंखवार द्वारा सुचारु रूप से किया गया।

सर्वप्रथम महात्मा गौतम बुद्ध, संत कबीर साहेब, वीरांगना झलकारी बाई कोरी एवं स्वर्गीय नाथुसिंह तंवर जी को माल्यार्पण, पुष्पाजलि एवं दीप प्रज्वलित किया गया। तत्पश्चात वन्देमातरम गीत गाकर बैठक का शुभारम्भ किया गया। राजस्थान प्रदेश द्वारा स्वागत की प्रक्रिया में माननीय मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री भानुप्रताप वर्मा को शाल एवं पुष्प बुके देकर सम्मान किया गया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष; वीरेन्द्र कश्यप (पूर्व सांसद), अजीत भाई पटेल (मुख्य संरक्षक), सत्यनारायण पवार (पूर्व सांसद) कार्यकारी अध्यक्ष; हरिशंकर माहौर (पूर्व विधायक), कार्यकारी अध्यक्ष; आर. भूपति, कार्यकारी अध्यक्ष; मनुभाई चावड़ा एडवोकेट, राष्ट्रीय महामंत्री; डी.पी. शंखवार, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष; हरीश चंदावत, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष; हेमन्त भाटी, राष्ट्रीय संगठक नाथूलाल, राष्ट्रीय संगठक; किशोर भाई सेठ।

राष्ट्रीय संगठक; सुनील कछवाय, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष; विश्व प्रकाश, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी; दयानन्द कोली, राष्ट्रीय सचिव; रुपसिंह कोली, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष; अधिवक्ता विजय कुमार, देवराज कोली राष्ट्रीय सचिव; मुकेश कोली (पूर्व विधायक) राष्ट्रीय सचिव; राष्ट्रीय अध्यक्षा महिला विंग; द्रोपदी कोली, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष; डॉ. वाई.एन. वर्मा, कार्यक्रम संयोजक युवा विंग राष्ट्रीय अध्यक्ष; मुकेश मनवीर महावर आदि मंचासीन सभी का स्वागत किया गया।

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में वीरेन्द्र कश्यप ने कहा कि कश्मीर के पहलगांव में पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा 26 हिन्दू यात्रियों की निर्मम नरसंहार के परिणाम स्वरुप भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तानियों को भरपूर जवाब देने पर भारतीय सेना की सराहना की। सामाजिक संस्था के विकास के मुद्दे पर सभी ने एकजुटता के साथ निर्णय लिया गया। हमारे लोगों को राजनीति में भागीदारी निभानी चाहिए।

ग्राम प्रधान, पार्षद, विधायक, सांसद बनना चाहिए। सरकार में अपने समाज की बात रख सकें सरकारी योजनाओं का फायदा भी अपने लोगों को पहुँचा सके। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कोरी समाज के जाति प्रमाण ना बनने से वहाँ बड़ी दिक्क़ते आ रही हैं। समाज को नौकरी में, शैक्षणिक कार्यों में मिलने वाली सुविधाओं से वँचित होना पड़ रहा है। उसके लिए हमने उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री को लिखित पत्र लिखकर इस समस्या से अवगत कराया है।

वहीं समाज बंधुओं के साथ हो रहे अन्याय, अत्याचार और शोषण के खिलाफ भी सशक्त आवाज उठाने के प्रस्ताव पर सहमति बनी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार भानु प्रताप वर्मा ने बताया की कोली समाज के समुचित विकास के लिए एकजुटता की जरूरत है। हमें अपने बच्चों को उच्च से उच्च शिक्षा दिलानी चाहिए ताकि हमारे बच्चे उच्च पदों पर आसीन हो सके और समाज के निचले वर्ग का भला कर सकें।

इसी प्रकार केन्द्र सरकार के जातीय जनगणना अभियान के तहत सभी प्रदेशों में जाति के कालम में कोली/कोरी लिख कर अपनी जाति की संख्या बल का परिचय देने का भी प्रस्ताव पारित किया गया। पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष पवार जी ने कहा कि हमारी संस्था का जिला इकाई सबसे अधिक मजबूत होना चाहिए, जिला इकाई मजबूत होते ही प्रदेश अपने आप मजबूत हो जायेगा और प्रदेश मजबूत होगा तो, राष्ट्र मजबूत अपने आप हो जायेगा इसलिये प्रदेश अध्यक्षों से निवेदन है कि वे अपने जिले की इकाईयों को मजबूती प्रदान करें।

बैठक में मुकेश महावर (युवा विंग राष्ट्रीय अध्यक्ष) अखिल भारतीय कोली समाज (रजि.) नई दिल्ली ने कैलाश महावर को राजस्थान प्रदेश का (युवा विंग अध्यक्ष) नियुक्त किया। बैठक में पूरे भारत वर्ष से प्रदेश अध्यक्षों में हिमाचल अध्यक्ष अमरचंद शलाठ, पंजाब-चंडीगढ़-पंचकुला के नव-नियुक्त अध्यक्ष खुशाली राम, दिल्ली के अध्यक्ष योगेंद्र माहौर, हरियाणा के नव-नियुक्त अध्यक्ष जगदीश कोली नेताजी।

राजस्थान के अध्यक्ष डॉ. वाई.एन. वर्मा, उत्तर प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष भगवानदास शंखवार, तेलंगाना के अध्यक्ष के. हनुमंथा राव, कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष दत्तात्रेय रेड्डी, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल , आंध्र प्रदेश, केरला, महाराष्ट्र, पांडिचेरी एवं बिहार प्रदेश सहित 19 राज्यों के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्यों, वरिष्ठ प्रतिनिधियों, महिला एवं युवा प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।

बैठक में राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष मनुभाई चावड़ा द्वारा रखे गए प्रस्ताव में उत्तर प्रदेश के हमारे स्वजातिय कद्दावर नेता के बेटे के साथ मंदिर में महंत द्वारा की गई अभद्रता के खिलाफ निंदा की और माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से संज्ञान लेने और दोषी महंत पर समुचित कार्यवाही की मांग की गई। इस कार्यक्रम में नाथू लाल तंवर के पुत्र जगदीश तवंर आदि भी कार्यक्रम में मौजूद थे। अंत मे कार्यक्रम सहसंयोजक नाथूलाल कोली जी ने आभार व्यक्त किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 4 =