संवाद सूत्र, कोलकाता : कोलकाता के रवींद्र तीर्थ में स्टारलाइट अनन्या सम्मान 2025 का आयोजन पायल सरकार ऑर्गनाइज़ेशन द्वारा भव्य रूप से किया गया। इस समारोह में सांस्कृतिक जगत, समाज सेवा, कला, साहित्य और फिल्म क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तित्वों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुर्शिदाबाद की प्रमुख स्वैच्छिक संस्था ‘सागरदिघी विनर वेलफेयर ट्रस्ट’, पर्यावरण कार्यकर्ता अर्धेंदु विश्वास, अभिनेता रबीन दत्ता और पत्रकार रहमतुल्लाह को स्टारलाइट अनन्या सम्मान प्रदान किया गया।
सागरदिघी विनर वेलफेयर ट्रस्ट को यह सम्मान अभिनेत्री श्राबंती चटर्जी और पायल ‘मिठाई’ सरकार के हाथों प्रदान किया गया, जबकि नाट्यकर्मी रबीन दत्ता को यह सम्मान वरिष्ठ अभिनेता चिरंजीत चक्रवर्ती ने सौंपा।
इस खास मौके पर देबश्री रॉय, ममता सरकार, चिरंजीत चक्रवर्ती, रजतव दत्ता, अबीर चटर्जी, ऋतुपर्णा सेनगुप्ता, कौशानी मुखर्जी और प्रसिद्ध गायक नचिकेता चक्रवर्ती जैसे कई नामचीन हस्तियाँ मौजूद थीं।

सागरदिघी विनर वेलफेयर ट्रस्ट के सचिव संजीब दास ने कहा, “हम साल भर समाज सेवा के विभिन्न कार्य करते हैं। हमारे कार्यों को इस तरह की मान्यता मिलना हमारे लिए गर्व की बात है और यह हमें और प्रेरणा देगा।”
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।
