
माला वर्मा, नैहाटी। “अंतर्राष्ट्रीय महिला काव्य मंच” नैहाटी इकाई, पश्चिम बंगाल के तत्वाधान में हाजीनगर आदर्श हिंदी बालिका विद्यालय के प्रांगण में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर कवि सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें अध्यक्ष सिपाली गुप्ता ने मंच संचालन की। इस कार्यक्रम में बहुत लोगों ने शिरकत की और उन्हें सम्मानित किया गया।
सबसे अच्छी और सार्थक बात ये रही कि विद्यालय की लड़कियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और हमने पहले उन्हें ही उनकी कविता, उनकी बात रखने की प्राथमिकता दी। कुछ बच्चियों ने खुद की लिखी कविता सुनाई, हैरानी हुई मुझे कि इतनी कम उम्र में कोई इतना सुंदर भी लिख सकता है!
पहले बच्चियों ने अपनी बात रखी, उसके बाद हम सब ने अपनी बातें कही। स्कूल की प्रिंसिपल सिपाली मैडम का दिल से आभार प्रकट करती हूं जिन्होंने इस कार्यक्रम को अपने स्कूल में आयोजित किया। यहां कुछ दिग्गज लोग भी आए थे जिनमें नवनीता दास, सुमन सोनी, अमरजीत पंडित, कार्तिक जी उल्लेखनीय थे, आप सबका आभार।
ऐसे सार्थक कार्यक्रम हमेशा होते रहना चाहिए। मैंने अपनी चार किताबें यहां दी और अगली बार अपनी समस्त किताबों का एक सेट यहां लाइब्रेरी में रखना चाहती हूं। मेरी किताबों को देख बच्चियों के चेहरे पर जो कौतूहल, खुशी और आश्चर्य का भाव था, वह मेरे लिए किसी पुरस्कार से कम ना था।
ढेर सारी बातें बच्चियों के साथ हुई और उन्हें लिखने के लिए प्रोत्साहित किया। यहां आगामी कई कार्यक्रम की हमने योजना बनाई और हम उसे मिलकर पूरा करेंगे। एक छोटा सा प्रयास आसमान छू सकता है। इसी उम्मीद और खुशनुमा एहसास के साथ मैंने स्कूल से विदाई ली। यह स्कूल मेरे घर से बहुत ही करीब है सो दिल के पास भी। पुनः सिपाली मैडम का बहुत-बहुत आभार। आज महिला दिवस मेरे लिए यादगार पल साबित हुआ।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।