Nabanna Abhiyan : शुभेंदु ने कहा, पुलिसिया दमन नहीं रोका तो कल होगा ‘बंगाल बंद’

कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि पुलिस ने कोलकाता और हावड़ा में ‘नबन्ना अभिजन’ रैली में शांतिपूर्ण तरीके से भाग लेने वालों पर ‘बर्बर कार्रवाई’ का सहारा लिया है।

उन्होंने कहा कि अगर राज्य सरकार द्वारा ‘बर्बरता’ नहीं रोकी गई तो पश्चिम बंगाल को ‘ठप’ कर दिया जाएगा।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता ने संवाददाताओं से कहा, ”पुलिस संतरागाछी में शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछार कर रही है, हावड़ा ब्रिज पर छात्रों पर आंसू गैस के गोले छोड़ रही है, कॉलेज स्ट्रीट पर उन पर लाठीचार्ज कर रही है। कृपया इस बर्बरता को तुरंत रोकें।”

अधिकारी ने कहा, ”अगर पुलिसिया दमन तुरंत नहीं रोका गया तो हम (भाजपा) कल पश्चिम बंगाल को ‘ठप’ कर देंगे।”

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen + thirteen =